Dehradun Pantnagar Flight:बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामले तथा घने कोहरे के कारण देहरादून से पंतनगर जाने वाली फ्लाइट हफ्ते में चलेगी सिर्फ 4 दिन
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर उत्तराखण्ड से संचालित होने वाली अंतराज्यीय बस सेवाओं के बाद अब हवाई सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। इसी क्रम में अब कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा घने कोहरे के कारण देहरादून से पंतनगर (Dehradun-Pantnagar) चलने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (Flight) को 28 फरवरी तक हफ्ते में 4 दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि दो दिन लगातार मौसम खराब होने के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा। हफ्ते में 4 दिन फ्लाइट चलाने के फैसले के बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यात्रियों की कमी तथा खराब मौसम को कारण बताया जा रहा है।
यह भी पढ़िए:देहरादून से दिल्ली गुरुग्राम के लिए पांच रोडवेज बसों का संचालन हुआ बंद
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से पतंनगर के लिए संचालित होने वाली हवाई सेवा अब हफ्ते में केवल चार दिन ही सुचारू रह पाएगी। बता दें कि देहरादून से पंतनगर की यह फ्लाइट अभी तक पूरे हफ्ते संचालित होती थी। एयर इंडिया द्वारा 72 सीटर विमान को देहरादून से पंतनगर के लिए संचालित किया जाता था लेकिन जनवरी में खराब मौसम के कारण कई बार फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी है क्योंकि जनवरी में मैदानी क्षेत्रों में कोहरा अधिक होता है कोहरे के कारण विमान लैंडिंग के टाइम विजिबिलिटी की समस्या आती है। बताते चलें कि विमान लैंडिंग के लिए पंद्रह सौ मीटर की विजिबिलिटी का होना जरूरी होता है लेकिन 2 दिन से एयरपोर्ट पर 500 मीटर की ही विजिबिलिटी देखी गई, इसके चलते ही हवाई सेवा को हफ्ते में चार दिन संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड:कैमरे में कैद हुआ बेहद जहरीला हरे रंग का सांप, देखकर जीव वैज्ञानिक भी हुए हैरान