Uttarakhand: एक माह पूर्व वीरगति पाने वाले बीएसएफ के जवान शहीद (Martyr) राकेश डोभाल (Rakesh Dobhal) के घर गूंज उठा किलकारियों से, शहीद राकेश के बेटे ने लिया जन्म..
किस्मत के खेल भी बड़े अजीब होते हैं। जिस घर में आज से करीब एक महीने पहले रोने-बिलखने की चित्कार गूंज रही थी, वहीं घर आज एक नवजात शिशु की किलकारियों से गूंज उठा है। जी हां हम बात कर रहे हैं.. पिछले महीने मां भारती की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले राज्य (Uttarakhand) के वीर सपूत शहीद (Martyr) राकेश डोभाल (Rakesh Dobhal) की, जिनकी पत्नी ने बीते मंगलवार सुबह नवजात बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे के जन्म से जहां शहीद राकेश का पूरा परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है वहीं शहीद राकेश डोभाल की मासूम बेटी मौली उर्फ नित्या भी भाई को देखकर काफी खुश है। बताया गया है कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। शहीद राकेश के बेटे के जन्म लेने की सूचना से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- शहीद राकेश डोभाल की बेटी को ग्राफिक एरा देगा निशुल्क शिक्षा, परिजनों को दी 10 लाख की मदद
बीते नवम्बर माह में जम्मू-कश्मीर बार्डर पर पाकिस्तानी गोलीबारी का मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे सब इंस्पेक्टर राकेश:-
गौरतलब है कि मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के इडवालस्यूं पट्टी के कंडारी गांव निवासी एवं वर्तमान में परिजनों सहित ऋषिकेश गंगा नगर में रहने वाले शहीद राकेश डोभाल आज से करीब एक महीना पहले 13 नवम्बर को जम्मू कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हो गए थे। शहीद राकेश बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। उनकी शहादत की सूचना से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया था वहीं तीर्थनगरी ऋषिकेश सहित समूचे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई थी। एक माह पूर्व बीते 16 नवंबर को उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ उनके घर पहुंचा था। जिसके बाद उसी दिन गमहीन माहौल में पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद राकेश का अंतिम संस्कार किया गया था। विदित हो कि शहीद की बेटी मौली उर्फ नित्या ने अपने पिता को सलामी देकर अंतिम विदाई दी थी।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: कल ही बदमाशों ने प्रकाश धामी को उतारा था मौत के घाट बिती रात में हुई बेटी