उत्तराखंड: बेहद खूबसूरत कुमाऊंनी गीत हुआ रिलीज 4 दिन में 1लाख व्यूज पार
Published on

By
वीरभूमि उत्तराखण्ड के हजारों वाशिंदे भारतीय सेना में तैनात हैं। उत्तराखण्ड संगीत जगत हमेशा से ही मां भारती के इन वीर सपूतों की मनोदशा को समझकर उसे अपने गीतों में पिरोने की हरसंभव कोशिश करता आया है। यह मनोदशा भले ही फौजियों की अपनी प्रियतमा या पत्नी के लिए हो या फिर मां पिता सहित अन्य परिजनों के लिए, उत्तराखण्ड संगीत जगत ने कई ऐसे गीत दिए हैं जो बार्डर पर तैनात लगभग हर एक सिपाही के हृदय के हाव-भाव को प्रदर्शित करते रहते हैं। इसी कड़ी में एक और खूबसूरत पहाड़ी गीत बीते दिनों संकल्प बुरांश फिल्म्स यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। जी हां… बात हो रही है युवा गायिका मेघना चन्द्रा एवं गायक सतेन्द्र गंगोला के खूबसूरत पहाड़ी गीत ‘चिट्ठी (कहानी कलम दवात की)’, जिसे अपने सुमधुर शब्दों में लिपिबद्ध किया है स्वयं गायक सतेन्द्र गंगोला ने।
(Kumauni new song 2023)
यह भी पढ़ें- प्राची पंवार उर्फ कमली नजर आई अब बेहद खूबसूरत कुमाऊनी गीत में देखें वीडियो
बता दें कि फौजी भाई और उसकी पत्नी की मार्मिक बातचीत पर आधारित इस गीत को रणजीत सिंह ने संगीतबद्ध किया है जबकि गीत को दीपक पुल्स द्वारा निर्देशित किया गया है। गीत के विडियो को जहां पहाड़ की खूबसूरत वादियां काफी मनमोहक बना रही है वहीं अमित भट्ट एवं संजोली सिंह का शानदार अभिनय विडियो की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 4 दिनों के भीतर ही इसे 1 लाख से अधिक दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है इतना ही नहीं विडियो में जहां अधिकांश लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है वहीं सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर इस गीत पर बने विडियो, शाट्स एवं रील्स को भी लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।
(Kumauni new song 2023)
यह भी पढ़ें- गजेंद्र राणा, केसर पंवार और अनीशा रांगड़ की जुगलबंदी से रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत गीत
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।
Chaha ko hotel song : यूट्यूब से हटा chaha ko hotel 2.0 गीत, जिंदा महिला को...
Chaha Ko hotel 2.0 : यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने चाहा को होटल 2.0 मे जिंदा...
Daksh Karki CCRT scholarship: “पिता की विरासत को नई उड़ान: दक्ष कार्की को CCRT स्कॉलरशिप, उत्तराखंड...
IAS Deepak Rawat pahari song: उत्तरायणी मेले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपनी आवाज का...
Anisha Ranghar Marriage with Vijay joshi: युवा गायिका अनीश रांगड का हुआ विवाह सोशल मीडिया पर...
Parun Kandari Song Mann Ki Rani: गायक परून कंडारी का गढ़वाली गीत मन की राणी प्रेम...