प्राची पंवार उर्फ कमली नजर आई अब बेहद खूबसूरत कुमाऊनी गीत में देखें वीडियो
By
Rakesh Khanwal new song: युवा गायक राकेश खनवाल का एक और पहाड़ी गीत हुआ रिलीज, प्राची पंवार के शानदार अभिनय ने लगाए चार चांद…
युवा गायक राकेश खनवाल का एक और खूबसूरत पहाड़ी गीत बीते दिनों रिलीज हो गया है। जी हां… बात हो रही है ‘पहाड़ो की लाली गीत की, जिसके बोल लिखे हैं दीपा नगरकोटी में। गीत में जहां संगीतकार नितेश बिष्ट का संगीत, इसे जहां काफी कर्णप्रिय बना रहा है वहीं गौरव रावत की बेहतरीन कोरियोग्राफी गीत की खूबसूरती को और भी अधिक बढ़ाने का काम कर रही है। बता दें कि इस खूबसूरत गीत को गोविंद नेगी द्वारा निर्देशित किया गया है। आर एस राइजिंग यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत को दर्शकों द्वारा भी खासा पसंद किया जा रहा है। गीत के विडियो में अधिकांश दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है।
(Rakesh Khanwal new song)
यह भी पढ़ें- गजेंद्र राणा, केसर पंवार और अनीशा रांगड़ की जुगलबंदी से रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत गीत
बात करें अगर इस खूबसूरत पहाड़ी गीत की विडियो की, तो पहाड़ की लोककला के साथ ही भोटिया सांस्कृतिक कला केंद्र जोशीमठ एवं रामप्रसाद छोलिया गुप्र जागेश्वर अल्मोड़ा की टीम द्वारा किया गया खूबसूरत छोलिया नृत्य जहां विडियो की शोभा बढ़ा रहे हैं वहीं पहाड़ की हसीन वादियों के साथ ही पहाड़ी छोरा छोरी गुप्र के डांस और बहुचर्चित चेहरा प्राची पंवार उर्फ कमली के अभिनय ने गीत के विडियो में चार चांद लगा दिए है।
(Rakesh Khanwal new song)
यह भी पढ़ें- विडियो:ममता आर्य और राकेश के गीत हिमुली ने मचाया धमाल 2 दिन में हुआ डेढ़ लाख व्यूज पार
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
