Connect with us
alt="manish negi pahadi song"

उत्तराखण्ड

बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत “मुल मुल हैसदी” हुआ रिलीज…देखिए वीडियो

पहाड़ी मैशअप गीतों के बाद अब मनीष नेगी ओर रिया की जोड़ी लायी है नया पहाड़ी गीत(pahari song)गीत

उत्तराखण्ड लोकसंगीत को बढ़ावा देने में पहाड़ी मैशअप गीतों का भी अपना अहम् योगदान है, जी हाँ आधुनिकता के साथ आगे बढ़ती पीढ़िया और इन सभी के साथ आज के युवाओ में अपनी पहाड़ी संस्कृति से प्रेम कही छुपा नहीं है। अगर बात करे पहाड़ी मैशअप गीतों की तो इनमे एक ओर जोड़ी का नाम जुड़ जाता है, वो है युवा गायक मनीष नेगी और युवा गायिका रिया शर्मा का जिनका एक बेहद खूबसूरत गढ़वाली मैशअप गीत (pahari song) कुछ माह पहले काफी हिट रहा। इसी के चलते युवा गायक मनीष नेगी अपनी एक खुद की रचना आप सभी के बीच लाए है , जिसके बोल है “मुल मुल हैसदी ” गीत का बेहतरीन म्यूजिक हमेशा की तरह इस बार भी गुंजन डंगवाल ने दिया है, वैसे अधिकतर ऐसे गीत जिसमे गुंजन डंगवाल ने अपना संगीत दिया है वो हिट ही रहे है। इसके साथ ही वीडियो क्रेडिट जाता है टीम टोर्नेडो को जिनकी वीडियो की क्रिएटिविटी अलग ही नजर आती है।



यह भी देखेउत्तराखण्ड की बर्फीली वादियों के बीच फिल्माया, बेहद खूबसूरत मैशअप पहाड़ी गीत हुआ रिलीज
देवभूमि दर्शन से खाश बात चित:  देवभूमिदर्शन से खाश बात चित में मनीष नेगी कहते है की “पहाड़ी मैशअप गीत के बाद अब अपनी खुद की रचना करने की सोची ओर कही एक डर सा भी था की लोग फ्रेश सॉन्ग को पसंद करेंगे या नहीं लेकिन उन्हें इस गीत से काफी अच्छा रिस्पॉन्स लोगो से मिल रहा है”। अगर बात करे मनीष नेगी ओर रिया शर्मा के इस गीत की तो इसमें एक लड़के ओर लड़की के आपसी सवांद को बेहतरीन रूप से नाट्य रूपांतरण कर प्रस्तुत किया गया है। गीत को मनीष नेगी के ऑफिसियल चैनल मनीष नेगी के बैनर तले 7 मार्च को रिलीज किया गया है। गीत में पहाड़ की खूबसूरती ने भी चार चाँद लगाए है ,बताते चले की गीत की शूटिंग टिहरी गढ़वाल के सौड़ गाँव में की गयी है।

 


More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!