UTTARAKHAND POLICE SI Physical exam 2024:उत्तराखंड पुलिस विभाग के इन पदों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि में हुआ बदलाव, 2 सितंबर से शुरू होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा…….
UTTARAKHAND POLICE SI Physical exam 2024
गौरतलब हो कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/ अभिसूचना) गुलनायक एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की सीधी भर्ती हेतु शारीरिक नाप – जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 जून 2024 को प्रस्तावित की गई थी जिसके चलते सभी युवा तैयारी मे जुट चुके थे लेकिन इसी बीच तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पुलिस विभाग भर्ती के विभिन्न पदों की शारीरिक दक्षता परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है इसलिए यह परीक्षा अब 30 जून को न होकर 2 सितंबर से शुरू की जाएगी। विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथि मे बदलाव होने से सभी युवा अपनी तैयारी को अच्छे से पूरा कर सकते है।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवा ध्यान दें, 200 पदों पर भर्ती होने के लिए दूसरा मौका देगा UKSSSC
UTTARAKHAND POLICE Physical exam 2024
बता दें पुलिस विभाग के विभिन्न पद उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/ अभिसूचना ) गुलनायक एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की सीधी भर्ती परीक्षा हेतु शारीरिक नाप जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा को 30 जून रखा गया था लेकिन अधिक गर्मी होने के कारण अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया था। जिसके चलते मुख्यमंत्री द्वारा अभ्यर्थियों के अनुरोध को सहानुभूतिपूर्वक स्वीकार करते हुए शारीरिक नाप- जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा तिथि को 30 जून के बदले 2 सितंबर किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में जल्द सहायक अध्यापकों के 3253 पदों पर होगी भर्ती