Nainital Police: नैनीताल पुलिस में तैनात जवान की संदिग्धवस्था में मौत मृतक जवान मूल रूप से चंपावत जिले का निवासी था
राज्य के नैनीताल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड पुलिस के एक जवान की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। बताया गया है कि मृतक पुलिस कर्मी जिले के तल्लीताल थाने में तैनात था तथा मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले का रहने वाला था। घटना की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में जहां पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा वहीं चिकित्सकों का अनुमान है कि पुलिसकर्मी की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड पुलिस में तैनात दरोगा की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर ही मौत, परिवार में कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के पुनेठी गांव निवासी छतर राम उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत था। वर्तमान में उसकी तैनाती नैनीताल जिले के तल्लीताल थाने में थी। बताया गया है कि बीती रात वह अपने बैरक के बाथरूम में अचेत अवस्था में पाया गया। जिस पर उसके साथी जवानों ने छतर को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथियों के मुताबिक अचेत अवस्था में पड़े छतर के मुंह से खून और झाग निकल रहा था। मृतक छतर अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों समेत भरे-पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया है।
यह भी पढ़िए : दुःखद खबर: डयूटी से लौट रहे उत्तराखंड पुलिस के जवान की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत