SONIA JOSHI MARRIAGE: सोनिया ने अरविंद भारद्वाज के साथ की वैवाहिक जीवन की शुरुआत, प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में लिए सात फेरे, आप भी दीजिए बधाई….
एक सिंगर, कवयित्री, गीतकार, अदाकारा के साथ ही उत्तराखंड पुलिस में तैनात होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाली सोनिया जोशी ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश कर लिया है। जी हां.. बीते रोज उन्होंने त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। इस दौरान मंदिर प्रांगण में उनके परिजनों के साथ ही दोस्त और रिश्तेदार भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि सोनिया ने वैवाहिक बंधन में बंधने की जानकारी रविवार को खुद अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से दी है। अपने पेज में साझा की गई जानकारी में उन्होंने लिखा है, “माता पिता , पितृ देवों और ईष्ट देवता के आर्शीवाद से अग्नि को साक्षी मानकर भगवान त्रियुगी नारायण के समक्ष विवाह संपन्न हुआ।” इस खबर के सामने आने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(SONIA JOSHI MARRIAGE)
आपको बता दें उत्तराखण्ड पुलिस में बतौर महिला सिपाही कार्यरत सोनिया जोशी मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के ग्राम घानियाल पोस्ट ऑफिस तलवाडी की रहने वाली है। अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मातली इंटर कॉलेज उत्तरकाशी से करने वाली सोनिया ने राजकीय इंटर कॉलेज तलवाडी से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण के पश्चात राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी से बीएससी एवं श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय देहरादून से बीएड किया है। उनके पिता हरीश चंद्र जोशी जहां आईटीबीपी के सेवानिवृत्त जवान है वहीं उनकी मां मधु जोशी एक कुशल गृहिणी हैं। सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाली सोनिया उत्तराखण्ड संगीत जगत में भी अपनी खास पहचान रखती है। उन्होंने न केवल अपने गीतों बल्कि अपनी अदाकारी, नृत्य से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। कुछ समय पूर्व ही वह युवा गायक अर्पित शिखर के गीत ‘मेरा सौंजडूया’ में भी शानदार अभिनय करते हुए नजर आई थीं।
(SONIA JOSHI MARRIAGE)