Connect with us
uttarakhand rain news hindi

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखंड मौसम विभाग का आज चार जिलों को आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी

Uttarakhand Rain News: पर्यटक रहे सावधान, उत्तराखंड मौसम विभाग का आज चार जिलों को आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी

Uttarakhand rain News: उत्तराखंड में मानसून की पहली बारिश जरूर झमाझम रही लेकिन उसके बाद रोजाना ऐसी चटक धूप रही की लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। ये हालात मैदानी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि पहाड़ो में भी रहे। लेकिन उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से 7 और 8 जुलाई को चार जिलों में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के साथ ही तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में भी कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई है। अगर बात करें मंगलवार की तो प्रदेश के कई जिलों में सुबह से लेकर अपराह्न चार बजे तक मौसम का मिजाज काफी बदला रहा। सुबह जहां चटख धूप निकली, वहीं थोड़ी देर बाद आसमान में बादल छा गए। चार बजे के आसपास थोड़ी देर जमकर बारिश भी हुई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग का इन जिलों में सात और आठ को भारी बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी

कुछ जिलों में 7 को और कुछ जिलों में 8 को होगी आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश :
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार , 7 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्व और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। जबकि 8 जुलाई को इन तीनों जिलों के साथ ही देहरादू, टिहरी और पौड़ी में भी भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान पहाड़ो पे आने वाले पर्यटकों को भी मौसम विभाग की ओर से सावधान रहने को कहा गया है क्युकी पहाड़ो में भरी बारिश की वजह से सड़क मार्ग बंद होने की भी संभावना बनती है
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, चालक की मौत, दो मासूम बच्चों के सर से उठा पिता का साया

More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!