Rajat Joshi JEE-Advanced Champawat: बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे हैं रजत, पहले ही प्रयास में हासिल की यह अभूतपूर्व सफलता…
Rajat Joshi JEE-Advanced Champawat
राज्य के होनहार युवा आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं। बात अगर शिक्षा के ही क्षेत्र की करें तो भी राज्य के अनेकों युवाओं ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने जेईई-एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के रहने वाले रजत जोशी की, जिन्होंने आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) मद्रास की ओर से आयोजित जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) एडवांस के परीक्षा परिणामों में शानदार सफलता अर्जित की है। बात दें कि परीक्षा परिणामों में रजत ने 97 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी गढ़वाल के आशुतोष ने जेईई-मेंस परीक्षा में बिना कोचिंग के हासिल किए 99.37% अंक
Rajat Joshi Lohaghat Champawat
आपको बता दें कि मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट विकासखंड के चनोड़ा गंगनौला गांव निवासी रजत जोशी ने अपने पहले ही प्रयास में यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। सबसे खास बात तो यह है कि वह इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले, अपने गांव के पहले छात्र हैं। रजत ने ऑनलाइन कोचिंग और सेल्फ स्टडी कर यह सफलता अर्जित की है। बताते चलें कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाने वाले रजत ने इसी वर्ष आईएससी बोर्ड की इंटर की परीक्षा सेंट जोजेफ कॉलेज नैनीताल से 95 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे रजत ने दसवीं बोर्ड में भी 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। रजत के पिता किशोर जोशी जहां एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में बतौर ब्यूरो प्रभारी कार्यरत हैं वहीं उनकी मां आशा जोशी एटीआई (उत्तराखंड प्रशासन अकादमी) में प्रशिक्षण प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के यश रावत ने उत्तीर्ण की जेईई-एडवांस परीक्षा, देश में हासिल की 127वीं रैंक