Uttarakhand Vande Bharat express train: रेलवे ने रामनगर-आगरा, काठगोदाम-दिल्ली और टनकपुर-लखनऊ के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का भेजा है प्रस्ताव, अगले माह हो सकता है स्पीड ट्रायल
Uttarakhand Vande Bharat express train
बड़े बड़े शहरों के लिए अच्छी संपर्क व्यवस्था की चाह रखने वाले उत्तराखण्ड वासियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक उत्तराखण्ड को जल्द ही तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिल सकती है। जिनका संचालन पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के साथ ही उत्तरी रेलवे मुरादाबाद मंडल के तहत किया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि रेलवे द्वारा उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों सहित उत्तर प्रदेश के भी एक-दो रेलवे स्टेशनों से नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के प्रस्ताव भी भेजे जा चुके हैं। बात उत्तराखंड की करें तो इन प्रस्तावों में रामनगर-आगरा (RAMNAGAR AGRA Vande Bharat express train), काठगोदाम-दिल्ली (KATHGODAM DELHI Vande Bharat express train) और टनकपुर-लखनऊ (TANAKPUR LUCKNOW Vande Bharat express train) के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के प्रस्तावों को सम्मिलित किया गया है।
यह भी पढ़ें- अब काठगोदाम से भी दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली कानपुर के लिए जल्द शुरू होगा संचालन
इस संबंध में अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि अगले माह इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के लिए भारतीय रेलवे द्वारा स्पीड ट्रायल हो सकता है। इन तीनों ही ट्रेनों का संचालन वाया बरेली होते हुए किया जाना है। बता दें कि अभी तक उत्तराखण्ड से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेनें देहरादून दिल्ली और देहरादून लखनऊ के मध्य संचालित हो रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के अच्छे परिणाम मिलने के बाद रेलवे भी उत्साहित है। इसी कारण रेलवे द्वारा उत्तराखंड के अन्य रूटों पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की कवायद शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उत्तराखण्ड के इन तीनों रूटों में से कम से कम दो पर अगले माह के अंत तक स्पीड ट्रायल हो सकता है। सब कुछ ठीक रहा तो तीनों रूटों पर भी स्पीड ट्रायल किया जा सकता है। उन्होंने सबसे ज्यादा उम्मीद काठगोदाम दिल्ली के मध्य संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर जताते हुए कहा है कि स्पीड ट्रायल के उपरांत सर्वप्रथम इसी ट्रेन का संचालन रेलवे द्वारा किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Lucknow Dehradun Vande Bharat Express Route: लखनऊ से देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया