जिलाधिकारी रंजना (Ranjana Rajguru IAS) ने स्वरोजगार को उत्सुक युवा को उपलब्ध कराई मोबाइल फिश वैन, केन्द्र सरकार की योजना से चार लाख की सब्सिडी भी मिली..
देवभूमि उत्तराखंड इन दिनों आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहा है। राज्य सरकार भी युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है। जहां राज्य सरकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से स्वरोजगार के लिए उत्सुक युवाओं को ऋण मुहैया कराया जा रहा है वहीं केंद्र सरकार द्वारा भी अलग-अलग योजनाओं के द्वारा स्वरोजगार करने के उत्सुक युवाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। राज्य तथा केन्द्र की यह सभी योजनाएं उन सभी युवाओं के लिए भी काफी कारगर साबित हो रही है जो संसाधन की कमी और डामाडोल आर्थिक स्थिति के कारण अपना खुद का रोजगार शुरू नहीं कर पाते। केन्द्र सरकार की ऐसी ही एक योजना के अंतर्गत उधमसिंह नगर जिले की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु (Ranjana Rajguru IAS) ने मत्स्य पालन करने को उत्सुक रवि सरकार को मदद मुहैया कराई है। जी हां.. जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने केंद्र सरकार की नीली क्रांति योजना के तहत जिले के रूद्रपुर निवासी रवि सरकार को फिश मोबाइल वैन उपलब्ध कराई है। जिसके माध्यम से रवि मछलियों को सीधे ग्राहकों को बेचकर उचित लाभ कमा पाएंगे और उन्हें बिचौलियों के चंगुल में नहीं फंसना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड : पहाड़ में एक डीएम साहिबा ऐसी भी, स्वरोजगार के लिए महिलाओं को खुद दी सिलाई मशीन
रवि ने सहायता के लिए दिया जिलाधिकारी को धन्यवाद, कहा अब मेरा स्वप्न जल्द बदल पाएगा हकीकत में:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने रूद्रपुर निवासी रवि सरकार को मोबाइल फिश वैन देकर स्वयं उसका उद्घाटन किया। मोबाइल वैन का उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की इन योजनाओं का मूल उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता मुहैया कराकर स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है ताकि वह खुद के बलबूते आसानी से अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। जिलाधिकारी ने रवि सरकार को यह मोबाइल फिश वैन केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही नीली क्रांति योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में मार्केटिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत दी। स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे इस प्रोग्राम के माध्यम से रवि को सरकार द्वारा 4 लाख रुपए की सब्सिडी भी दी गई। योजना का लाभ मिलने से खुश रवि का कहना है कि अब वह निश्चित ही अपने सपनों को हकीकत में बदल पाएगा। मोबाइल फिश वैन और सब्सिडी मिलने के बाद रवि ने मदद के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया है।
यह भी पढ़ें- पहाड़ वापसी करने वाले प्रवासियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत मिलेगा काम