Raksha bandhan 2024 date : रक्षाबंधन की रात होने वाली है दुर्लभ खगोलीय घटना, एक साथ देखे जा सकते हैं ब्लू मून और सुपरमून..
Raksha bandhan 2024 date : रक्षाबंधन के दौरान अक्सर पूर्णमासी पड़ती है। ठीक उसी प्रकार से इस बार भी आगामी में 19 अगस्त को पूर्णिमा पड़ रही है जिसके चलते इस बार रात के समय एक साथ ब्लू मून और सुपर मून की दुर्लभ घटना होने वाली है। दरअसल इस रात चंद्रमा पृथ्वी के सर्वाधिक निकट होने के कारण ज्यादा बड़ा और चमकीला नजर आने वाला है जिसका अद्भुत नजारा रक्षाबंधन की रात को देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर नहीं होगी वाहनों की किल्लत, उत्तराखण्ड रोडवेज बढ़ाएगी बसों के फेरे
बता दें आगामी 19 अगस्त को देश भर में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाना है। इसी दिन रात को एक बहुत ही दुर्लभ खगोलीय घटना होने जा रही है जिसके कारण ब्लू मून और सुपरमून एक साथ दिखाई देने वाले हैं। रक्षाबंधन की रात चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होने वाला है जो बड़ा और चमकीला नजर आएगा । इसके बाद यह दुर्लभ संयोग मार्च 2037 में ही देखा जा सकेगा। बताते चलें चंद्रमा की पृथ्वी से सर्वाधिक दूरी 4,05,696 किमी और औसत दूरी 3,84,400 किमी होती है। जबकि आगामी 19 अगस्त को चंद्रमा पृथ्वी से 3,63,711 किमी दूर होगा। इस दौरान 19 अगस्त को चांद पृथ्वी से अपनी सर्वाधिक दूरी के मुकाबले लगभग 41,985 किमी ज्यादा नजदीक होने वाला है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को खास तोहफा रोडवेज बसों में फ्री रहेगा सफर
blue moon super moon 2024 आपको बता दें हालांकि चंद्रमा ब्लू मून के अवसर पर नीला नजर नहीं आता है क्योंकि यह केवल उस संयोग का नाम है। जब एक माह में दो पूर्णिमा मासिक ब्लू मून या तीन माह में चार पूर्णिमा सीजनल ब्लू मून पड़ती है। इस बार तीन माह के एक मून सीजन में चार पूर्णिमा पड रही है। जो एक माह में दो पूर्णिमा वाले संयोग के मुकाबले ज्यादा दुर्लभ होती हैं। इसके बाद सीजनल ब्लू मून का संयोग 2027 में तथा मासिक ब्लू मून का संयोग अगस्त 2026 में बनेगा। इससे पहले यह दुर्लभ घटना 30 अगस्त 2023 मे देखी गई थी।