उत्तराखण्ड: पहाड़ में भयाभव सड़क हादसा…. सड़क पर ही पलट गयी कार, मौके पर पहुंची पुलिस टीम
उत्तराखण्ड में शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब सड़क हादसों की खबर न आती है इसमें अधिकतर सड़क हादसे पर्वतीय क्षेत्रों में होते है। आज फिर एक सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले के देवरापनी भतरोज़खान से आ रही है। खबर के मुताबिक वाहन संख्या DL-01CR -8679 सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गयी थी , जिसमे सवार सुरेंद्रपाल पुत्र इंद्रपाल निवासी 3535/1 रानीबाग राजा पार्क नियर पंजाब जायका दिल्ली एवम उनकी पत्नी रानी घायल हो गए। घटना आज सुबह दस बजे की है और वाहन सड़क पर पलटने की सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुचे तो वाहन संख्या DL-01CR -8679 सड़क पर पलटा मिला। देखते ही देखते काफी लम्बा जाम लग गया और अन्य वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गयी।
प्राप्त जानकाकरी के अनुसार रानीबाग राजा पार्क नियर पंजाब जायका दिल्ली निवासी सुरेन्द्रपाल पुत्र इंद्रपाल एवम उनकी पत्नी रानी और दो बच्चे अपनी कार से अल्मोड़ा की और जा रहे थे, अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गयी जिसमे पति पत्नी दोनों घायल हो गए। वाहन में सवार उनके बच्चों तनिष्का उम्र 10 वर्ष एवम लक्षित उम्र 08 वर्ष को कोई चोट नही आई। गनीमत रही की कार सड़क पर ही पलटी अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। मौके से स्थानीय व्यक्ति विक्की पुत्र शेखर पंत निवासी भतरोज़खान ने अपनी कार से घायलों को अस्पताल पहुचाकर एक नेक इंसानियत का फर्ज निभाया। इसके साथ ही मौके पर पलटे हुए वाहन को पुलिसकर्मियों एवम स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से सीधा कर यातायात सामान्य करवाया गया।
