Uttarakhand: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident), तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत, परिजनों में कोहराम…
अभी अभी राज्य (Uttarakhand) के चम्पावत जिले से दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) की दुखद खबर आ रही है जहां एक स्कूटी सवार को एक अज्ञात वाहन ने बुरी तरह रौंद दिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे में जहां स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हादसे में स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मंदिर से वापस लौट रहा था परिवार वाहन का दरवाजा खुलने से बच्ची की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चम्पावत जिले में एक स्कूटी सवार युवक गुरुवार शाम को लोहाघाट से चम्पावत की ओर जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही उसकी स्कूटी मानेश्वर के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मारकर युवक को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मल्ली मादली निवासी प्रवीण बरदोला के रूप में हुई है, जो एक दुकानदार थे। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, युवक की मौत