उत्तराखण्ड: पिता के साथ बाजार किताबें खरीदने गई बेटी को ट्रक ने रौंदा मौके पर ही दर्दनाक मौत
राज्य में अब तक न जाने कितने लोगों को काल का ग्रास बना चुकी सड़क दुर्घटनाओं से आज समूचा उत्तराखण्ड खौफ में है। ऐसी ही एक सड़क दुर्घटना ने आज पिता के साथ बाजार में किताबें खरीदने गई एक बेटी की तमन्ना को ग्रहण लगा दिया। घटना राज्य के देहरादून जिले की है, जहां एक बेलगाम ट्रक ने बच्ची को टक्कर मारकर बुरी तरह कुचल दिया। दुर्घटना में 12 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पिता के सामने हुई इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जहां पिता बेटी की मौत पर बार-बार खुद को कोष रहे हैं। वहीं बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौका-ए-वारदात से फरार हो गया है। हादसे की सूचना के बाद दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य की राजधानी देहरादून के सहसपुर के लक्ष्मीपुर निवासी अफजाल अपनी पुत्री महविश को लेकर किताबें खरीदने सहसपुर बाजार गए थे। बाजार में अफजाल दुकान से किताबें खरीद रहे थे और महविश सड़क किनारे खड़े होकर बाजार की चहल-पहल देख रही थी कि तभी सेलाकुई की ओर से आ रहे एक ट्रक ने महविश को टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक का पिछला टायर सिर पर चढ़ जाने से महविश ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौका देखकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतका आरडी एकेडमी शंकरपुर में पांचवीं की छात्रा थी। बेटी की मौत की खबर से परिजन सदमे में हैं और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- भीमताल: पत्नी और बेटी के साथ फोटो अपलोड कर शेयर की दिल की बात, फिर अलविदा कह गए चेतन
