उत्तराखण्ड : ट्रक ने युवा व्यवसायी कार्तिक की कार को मारी टक्कर हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
राज्य में दिन-प्रतिदिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से हर कोई खौफ में है। यह कहना ग़लत नहीं होगा कि अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता होगा जिस दिन राज्य के किसी भी क्षेत्र से सड़क दुर्घटनाओं की खबर ना सुनाई दे। लगभग रोज ही सुनाई देने वाली सड़क दुर्घटनाओं की दर्दनाक खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले से आ रही है जहां एक कार को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार एक युवा व्यवसायी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवा व्यवसायी को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से मृतक व्यवसायी के घर कोहराम मचा हुआ है। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौका-ए-वारदात से फरार हो गया है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड : बेटी ने नहीं घोंटा था फौजी पिता का गला.. पोस्टमार्टम से हुआ नया खुलासा
प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर जिले की खटीमा तहसील के वार्ड संख्या16 निवासी युवा व्यवसायी कार्तिक उर्फ भानु पुत्र राम कुमार अपनी कार वाहन संख्या यूके06एआर9767 से नानकमत्ता से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मच्छी झाला के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक वाहन संख्या यूके03सीए0283 ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल कार्तिक को तत्काल खटीमा सीएससी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक कार्तिक खटीमा के पूर्व पालिकाध्यक्ष मदन कुमार का भतीजा था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के बाद ट्रक चालक दुर्घटनास्थल से मौका देखकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने सड़क हादसे में मौत के प्रकरण में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।