Almora bus accident today : अल्मोड़ा सड़क हादसे में 36 लोगों की जिंदगियां हमेशा के लिए खत्म, हर किसी की आँखे नम, हेल्पलाइन नंबर जारी, बड़ी वजह भी आई सामने…
Almora bus accident today: गौरतलब हो कि आज सोमवार की सुबह अल्मोड़ा जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई जिसमे एक ओवरलोड बस गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते 36 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य यात्री घायल है जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इन घायल यात्रियों में से कई सारे यात्री ऐसे भी हैं जिनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। जिनके स्वस्थ होने की कामना हर कोई कर रहा है। वहीं दूसरी ओर हादसे का शिकार हुए यात्रियों के प्रति देश भर के नेताओं ने शोक जाहिर किया है। प्रथमदृष्टया हादसे का कारण ओवरलोडिंग एवं ओवरस्पीडिंग बताया जा रहा है। हालांकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा परंतु 37 सीटर बस में 63 यात्रियों का सवार होना और बस के ओवरस्पीड में होने को भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- Almora accident today: अल्मोड़ा हादसे के मृतकों और घायलों की सूची आई सामने
Almora road accident today दरअसल गढ़वाल मोटर ओनर एसोसिएशन की ओर से संचालित बस संख्या UK12PA0061 सोमवार सुबह पौड़ी जिले के नैनीडांडा से नैनीताल जिले के रामनगर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस करीब 8:00 बजे अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील के मार्चुला स्थित कुपी गांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि रात भर सफ़र करके यात्री यहां तक पहुंचे थे लेकिन रामनगर से सिर्फ 35 किलोमीटर पहले ही 37 सीट वाली बस अल्मोड़ा के मर्चुला क्षेत्र में 650 फीट गहरी खाई में गिर गई। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस जंगल से घिरे इलाके में चट्टान से लुढ़कते हुए करीब 200 मीटर नीचे नाले के ऊपर आकर अटक गई। यह भी पढ़ें- Almora bus accident inside story: अल्मोड़ा हादसे की पूरी कहानी प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी
sult bus accident almora आपको जानकारी देते चले हादसे की शुरुआती वजह ओवरलोडिंग माना जा रहा है क्योंकि बस में 37 यात्रियों की जगह थी लेकिन हादसे के दौरान बस में 63 लोग लोग सवार थे। बस का ओवरस्पीड में होना भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक संकरे मोड़ के पास चालक का बस से नियंत्रण खो गया था जिसके कारण बस खाई में जा गिरी और यह भयावह सड़क हादसा घटित हो गया। इस हादसे में प्रथमदृष्टया चालक परिचालक की लापरवाही हादसे का बड़ा कारण मानी जा रही है। यह भी सामने आया है कि बस करीब 15-16 साल पुरानी थी। इसे 2009 में खरीदा गया था जो पौड़ी गढ़वाल जिले के बिरखेत, पोस्ट दिगोलीखाल निवासी इंदु देवी के नाम रजिस्टर्ड थी। पुरानी होने के कारण बस की हालत काफी कंडम थी। बस में सवार लोगों की मानें तो बस जगह-जगह हिचकोले खा रही थी। इसके बावजूद बस चालक परिचालक रास्ते भर से यात्रियों को बस में ठूंसते जा रहे थे। यह भी पढ़ें- Almora bus accident update: अल्मोड़ा बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 36
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।