Connect with us
Almora accident news today
फोटो सोशल मीडिया Almora accident news today

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Almora accident today: अल्मोड़ा हादसे के मृतकों और घायलों की सूची आई सामने

Almora accident news today:- दुर्घटनाग्रस्त बस में 60 लोग थे सवार, 36 की गई जिंदगी, 24 अभी भी अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग

Almora accident news today: सोमवार सुबह अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील क्षेत्र के मार्चूला में हुए भयावह बस हादसे ने 36 लोगों की जिंदगी को पलभर में लील लिया। हंसी खुशी दीवाली मनाकर अपने गांव से शहर की ओर जा रहे लोगों ने सोचा भी नहीं होगा कि उनका यह सफर इतना भयानक होगा। दुखद हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं 24 लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। क‌ई घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल हुए 4 लोगों को ऋषिकेश एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें- Almora bus accident inside story: अल्मोड़ा हादसे की पूरी कहानी प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी

Almora bus accident today हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां दुर्घटनाग्रस्त बस के परखच्चे उड़ गए वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना दिल्ली दौरा छोड़कर रामनगर की ओर रवाना हो गए। अब पुलिस प्रशासन की ओर से घायलों और मृतकों की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। जिसके बाद शोकाकुल परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Sult bus accident: एक्शन में CM धामी, ARTO निलंबित, राहत राशि की भी घोषणा

घटनास्थल पर हताहत हुए लोगों का विवरण almora road accident today:-

अस्पताल में मृत लोगों का विवरण:- बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 60 लोग सवार थे। जिनमें से 28 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 लोगों ने रामनगर अस्पताल में दम तोड दिया।

हादसे में घायल हुए लोगों का विवरण:- इस भयावह हादसे में 24 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें से 16 को अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। जबकि दस घायलों का रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में उपचार जारी है।


यह भी पढ़ें- Almora bus accident: अल्मोड़ा के सल्ट में बस गिरी गहरी खाई में 15 की गई जिंदगी रेस्क्यू जारी

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!