uttarakhand: मृतक का बड़ा भाई भी सेना में तैनात..
छुट्टियों में घर आए हुए भारतीय सेना के एक जवान की मौत की दुखद खबर राज्य (uttarakhand) के देहरादून जिले से आ रही है। बताया गया है कि जवान अपनी पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहा था तभी उनकी बाइक अजबपुर फ्लाईओवर पर एक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से जवान और उसकी पत्नी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी पत्नी की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। जवान की अचानक मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया गया है कि मृतक जवान की आयु अभी महज 25 वर्ष थी एवं एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसका बड़ा भाई भी भारतीय सेना में तैनात है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, राजकीय पालीटेक्निक के शिक्षक सहित दो की मौत
एक वर्ष पहले हुई थी मृतक जवान की शादी: प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य (uttarakhand) के देहरादून जिले के डोईवाला के दूधली नागल निवासी नरेश कुमार गुरुंग भारतीय सेना में तैनात थे। बता दें कि इन दिनों नरेश छुट्टीयों पर अपने घर आए हुए थे। बताया गया है कि बीते बुधवार दोपहर को वह अपनी पत्नी ज्योति गुरुंग के साथ बाइक से रिस्पना पुल की तरफ से आईएसबीटी जा रहा था। तभी अजबपुर फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय अचानक उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक के साथ सीधे डिवाइडर से टकरा गया। बताया गया है कि मृतक जवान ने हेलमेट भी पहन रखा था, लेकिन डिवाइडर से टकराने के कारण वह भी टूट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। जबकि उनकी पत्नी गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। जवान की मौत का कारण सर पर गम्भीर चोटें लगना बताया गया है।
यह भी पढ़ें- वाह चंपावत पुलिस ने किया ऐसा काम सूबे में प्रथम स्थान पर, यूनिट प्रभारी मंजू पांडे हुई सम्मानित