Uttarakhand Roadways Bus accident: उत्तर प्रदेश में नैनीताल रामपुर हाईवे पर उत्तराखंड रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की भीषण टक्कर, कंडक्टर ने मौके पर ही तोड़ा दम, चालक समेत 14 लोग घायल…….
Uttarakhand Roadways Bus accident: उत्तराखण्ड समेत देश के अन्य राज्यों मे भी भीषण हादसों का दौर जारी है। ऐसा कोई दिन नही है जिस दिन दर्दनाक हादसो की खबर सामने ना आई हो। ऐसे ही एक भीषण हादसे की दुखद खबर आज पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से सामने आ रही है जहां रामपुर हाईवे पर बिलासपुर के पास उत्तराखंड की रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर की हो गई। जिसमें बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक समेत 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: पहाड़ के जगदीश अंबाला में करते थे नौकरी, अज्ञात लोगों ने हथोड़े से कर दी हत्या
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के हल्द्वानी रोडवेज डिपो की एक बस हल्द्वानी से दिल्ली की ओर जा रही थी तभी इस दौरान देर रात करीब 11:30 बजे बस उत्तर प्रदेश के नैनीताल- रामपुर हाईवे पर बिलासपुर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर होने से दुर्घटना का शिकार हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और हादसे में बस में बैठे परिचालक मनीष मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई जिससे उनके परिजनों मे कोहराम मचा है और साथ ही रोडवेज कर्मचारियों में इस घटना से शोक की लहर है। वहीं दूसरी ओर चालक समेत बस में सवार कुल 14 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है जिनमे कई यात्री उत्तराखंड के शामिल है। घटना की सूचना मिलने पर हल्द्वानी के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट मौके पर रवाना हुए। जिसके चलते उन्होंने गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को उत्तर प्रदेश के बरेली राम मूर्ति अस्पताल मे भर्ती करवाया जबकि कुछ घायलों का रामपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसा किन कारणों से हुआ है इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है।