Uttarakhand Roadways Music System: उत्तराखंड रोडवेज की बसों में हुआ अब म्यूजिक सिस्टम पूर्ण तरीके से प्रतिबंध अगर चालक परिचालक ने बजाया तो आ सकती है उनकी नौकरी पर
उत्तराखण्ड रोडवेज बसों के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक अब उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक परिचालक रोडवेज बसों में म्यूजिक सिस्टम पर गीत-संगीत नहीं बजा पाएंगे। जी हां.. उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों में म्यूजिक सिस्टम पर संगीत बजाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में रोडवेज महाप्रबंधक ने सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों को पत्र भेज बसों से म्यूजिक सिस्टम उतारने के आदेश जारी कर दिए हैं। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बसों में तेज आवाज में संगीत चलाने की लगातार शिकायत आ रही है, जो कि रोडवेज प्रबंधन द्वारा बीते 27 दिसंबर 2016 को जारी आदेश का पूर्णतया उल्लंघन है। जिस कारण रोडवेज प्रबंधन को पुनः म्यूजिक सिस्टम पर रोक लगाने का आदेश जारी करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी अगर चालक व परिचालक बसों में संगीत बजाते हैं तो न सिर्फ उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है बल्कि उनके विरुद्ध आदेश की अवहेलना के तहत कड़ी कार्रवाई भी जाएगी।(Uttarakhand Roadways Music System) यह भी पढ़ें– नैनीताल जिले में 8 जगहों पर बनेंगे पार्किंग स्थल शासन से 33 करोड़ का बजट हुआ जारी
इतना ही नहीं यात्रा के दौरान रोडवेज बसों में संगीत बजाने के साथ ही मंडल कार्यालय व कार्यशाला समेत समस्त डिपो कार्यालय में भी म्यूजिक सिस्टम बजाने पर रोक लगा दी गई है। इसके अतिरिक्त बस संचालन के दौरान चालक परिचालक हेडफोन पर भी गाने नहीं सुन पाएंगे। रोडवेज प्रबंधन की ओर से यह आदेश यात्रियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जारी किया गया है। बता दें कि उत्तराखंड में तेजी से बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं का एक बड़ा कारण वाहनों में तेज गति से बजने वाला गीत-संगीत भी माना जाता है। जिसके कारण वाहन चालक संगीत की धुन में इतने मशगूल हो जाते हैं कि कई बार वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो जाता है।