Connect with us
alt="Uttarakhand Roadways Bus news"

UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों से अन्य राज्यों में सफर के लिए और कितना करना होगा इंतजार?

Uttarakhand Roadways Bus: दूसरे राज्यों के लिए फिलहाल बंद ही रहेगा उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों का संचालन, जल्द शुरू होने की उम्मीद बेहद कम..

उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने किराए दर में बढ़ोतरी के साथ ही क‌ई अन्य कड़े नियमों के साथ समूचे उत्तराखण्ड में तो रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया है लेकिन रोडवेज बसों (Uttarakhand Roadways Bus) में दूसरे राज्यों की यात्रा करने के लिए आपको अभी इंतजार करना पड़ेगा। जी हां.. परिवहन निगम का दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के लिए बस सेवाएं संचालित करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। ऊपर से प्रदेश के अन्दर ही रोडवेज बसों को ना के बराबर मिल रही सवारियां भी रोडवेज कर्मियों के होंसले को तोड़ रही है। ऐसे में रोडवेज प्रबंधन दूसरे प्रदेशों के लिए बसों का संचालन कर और अधिक घाटा नहीं उठाना चाहता। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड परिवहन निगम के अधिकारियों की हरियाणा, पंजाब, राजस्थान जैसे दूसरे राज्यों से संचालित होने वाली रोडवेज की बसों पर भी नजर है। हो सकता है दूसरे राज्यों द्वारा उत्तराखण्ड के लिए बसों का संचालन करने के बाद ही उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन इस बारे में कोई निर्णय ले पाएं।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखण्ड रोडवेज ने हटाए 200 चालक – परिचालक

प्रबंध निदेशक ने कहा, स्थिति और अधिक सामान्य होने के बाद ही लिया जाएगा दूसरे राज्यों में बस सेवाएं संचालित करने का कोई निर्णय:-

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च से शुरू हुए लाकडाउन के बाद से ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों के लिए होने वाला उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों का संचालन ठप हैं। हालांकि लाकडाउन के दौरान प्रवासियों को घर वापस लाने के लिए रोडवेज की बसें दूसरे राज्यों के लिए संचालित की ‌ग‌ई थी, परंतु रोडवेज प्रबंधन का यह प्राविधान अस्थाई था। दूसरे राज्यों के लिए बसों को संचालित करने का फिलहाल उत्तराखंड परिवहन निगम का कोई इरादा नहीं है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी कम से कम एक माह तक दिल्ली, हरियाणा आदि दूसरे राज्यों के लिए रोडवेज बसों (Uttarakhand Roadways Bus) का संचालन बंद रहेगा। इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान का कहना है कि दिल्ली, राजस्थान आदि में कोरोना सक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दूसरे राज्यों के लिए बसों का संचालन करना फिलहाल ठीक नहीं है, इसलिए दूसरे राज्यों के परिवहन निगम द्वारा भी अभी अंतराज्यीय बस सेवाएं संचालित नहीं की जा रही है। उनका यह भी कहना है कि स्थिति और अधिक सामान्य होने के बाद ही अंतराज्यीय बस सेवाओं को संचालित करने के विषय में कोई निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- नेपाल ने अपने एक गाने में कहा ” टनकपुर और अल्मोड़ा भी हमारे है” देखिए विडियो…

More in UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!