Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand Roadways also provides insurance to passenger, Minister chandan ram Das disclosed latest news. uttarakhand roadways latest news

UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND TRANSPORT CORPORATION

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड रोडवेज बसों में सफर के दौरान रहता है यात्रियों का बीमा, परिवहन मंत्री ने किया खुलासा

uttarakhand roadways latest news: किराया देने के साथ ही हो जाता है यात्रियों का पांच लाख का बीमा, परिवहन मंत्री ने किया ऐलान, भविष्य में अनहोनी होने पर परिजनों को तुरंत मिलेगी बीमा की धनराशि…

आपको शायद ही पता होगा कि उत्तराखंड रोडवेज द्वारा भी यात्रियों का बीमा कराया जाता है। अपनी छोड़िए इस बात से उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन भी पूरी तरह अनभिज्ञ हैं कि वह यात्रियों से किराया लेने के साथ ही उनका पांच लाख का बीमा करा लेते हैं। रोडवेज प्रबंधन द्वारा यह स्कीम लागू तो कर दी गई लेकिन ना तो इसके बारे में रोडवेज के आला अधिकारियों को कुछ पता हैं और और ना ही चालक परिचालक के साथ ही यात्रियों को। अब इस बात का खुलासा खुद राज्य के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने किया है। बीते रोज मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि रोडवेज बस का जो भी टिकट कटता है, उसमें से प्रत्येक यात्री का पांच लाख रुपये का बीमा भी कवर कराया जाता है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा परिवहन निगम के अधिकारी इससे अनजान बने हुए थे। उन्होंने जब स्वयं इससे संबंधित सभी शासनादेश निकलवाए। तब जाकर कहीं इस बात का पता चला।
(uttarakhand roadways latest news)
यह भी पढ़ें- Dehradun Pod Taxi: देहरादून में अब दौड़ेगी पॉड टैक्सी, पहले चरण में यहां किया जाएगा संचालन

आपको बता दें कि इसके साथ ही परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने यह घोषणा भी कि है खुदा ना खांस्ता भविष्य में यदि कोई रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त होती है तो जनहानि होने पर मृतक के परिजनों को अब दो लाख नहीं, बल्कि सात लाख रुपये मुआवजा तत्काल दिया जाएगा। इसमें दो लाख की धनराशि परिवहन विभाग द्वारा दी जाएगी, जो अभी भी दी जाती है साथ ही पांच लाख की धनराशि परिवहन निगम द्वारा यात्री के बीमा से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ये दोनों मुआवजे मृतक के परिजनों को एक साथ तुरंत दें दिए जाएंगे। विदित हो कि राज्य सरकार द्वारा इसके लिए मजिस्ट्रेटी जांच के इंतजार का नियम पहले ही खत्म किया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को इस बीमे की राशि मसूरी बस हादसे के मृतकों के परिजनों को भी तुरंत देने के निर्देश दिए हैं।
(uttarakhand roadways latest news)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहली कक्षा में दाखिले के लिए नया आदेश हुआ जारी, जल्द कराएं एडमिशन

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top