Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="Nepal said that Almora and tankapur is our"

उत्तराखण्ड

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

नेपाल ने अपने एक गाने में कहा ” टनकपुर और अल्मोड़ा भी हमारे है” देखिए विडियो…

Nepal: नेपाली गायकों ने यूट्यूब में अपलोड किए हैं क‌ई गीत, इन गीतों में उत्तराखंड के टनकपुर और अल्मोड़ा को भी बताया गया है नेपाल का हिस्सा..

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतवर्ष के तमाम छोटे-बड़े नेता भले ही नेपाल (Nepal) के साथ बिगड़ते सम्बन्धों पर रोटी-बेटी के सम्बन्धों की दुहाई दे रहे हो परन्तु नेपाल(Nepal) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब तक भारत के लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपूलेख को अपनी सरजमीं बता रहा नेपाल अब उत्तराखण्ड के टनकपुर और अल्मोड़ा को भी अपना बता रहा है। यूट्यूब में ऐसे कई नेपाली गीत मौजूद हैं जिनमें नेपाली गायक उत्तराखण्ड के इन जिलों-शहरो को नेपाल का हिस्सा बताते हुए नेपाली सेना से इन पर कब्जा करने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन गीतों में भारत को नेपाल का सबसे बड़ा दुश्मन बताया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि भले ही नेपाल सरकार ने अपना नया मानचित्र हाल ही में जारी किया हो परन्तु यूट्यूब पर यह गीत बीते साल नवंबर-दिसम्बर में अपलोड किए गए हैं। जिसको देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि नेपाल भी अब चीन के नक्शे कदम पर चलते हुए भारत को धोखे से मात देना चाहता है और उसकी यह तैयारी 2019 से चल रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार की ओर से आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता व अन्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

नेपाल के एफएम पर भी बज रहे हैं ये गाने, “कालापानी हमरो हो, लिपुलेख हमरो हो, हमरो हो यो टनकपुर, अल्मोड़ा हमरो हो” जैसे भारत विरोधी गानों से गूंज रहा नेपाली रेडियो:-

बता दें कि भारत विरोधी ये गाने न सिर्फ यूट्यूब पर मौजूद हैं बल्कि अब नेपाल (Nepal) के एफ‌एम पर भी बज रहे हैं। बताते चलें कि उत्तराखण्ड के सीमांत इलाकों में भी नेपाली एफ‌एम को रेडियो पर सुना जाता है। अब नेपाली एफ‌एम पर ‘हमरो हो यो कालापानी, लिपुलेख, लिपिंयाधुरा-उठा जागा वीर नेपाली’ जैसे क‌ई भारत विरोधी गीत अक्सर बज रहे हैं। देश विरोधी इन गानों के बजने से राज्य के पिथौरागढ़, चम्पावत जिलों के सीमांत नेपाल बार्डर पर रहने वाले भारतीय नागरिक काफी दुखी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने रेडियो पर अब नेपाली एफ‌एम चैनल को सुनना ही बंद कर दिया है। यूट्यूब पर अपलोड किए गए ऐसे अधिकांश गानों में नेपालियों से एक बार फिर सरहद की रक्षा के लिए जागने का आह्वान किया गया है। बलभद्र की संतान और अमर सिंह थापा के नाती-पोते बताते हुए इन गीतों में नेपाली सेना से बहादुरी दिखाते हुए भारत के उत्तराखण्ड में स्थित लिम्पियाधुरा, कालापानी, लिपूलेख के साथ ही टनकपुर और अल्मोड़ा में कब्जा कर नेपाल में मिलाने की अपील की है। विदित हो कि लिम्पियाधुरा, कालापानी, लिपूलेख राज्य के पिथौरागढ़ जनपद में स्थित है।
गीत में क‌ई बार नेपाली गायकों ने टनकपुर और अल्मोड़ा को अपना बताया है जिसे आप 0:36 से 0:42सेकेंड पर भी आसानी से सुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में विराजमान हैं, एक अद्भुत पर्वत ,जहाँ प्राकृतिक रूप से बनता है ॐ

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top