उत्तराखंड रोडवेज ने रचा नया कीर्तिमान एक दिन में की 3.20 करोड़ रुपये की कमाई
By
Uttarakhand Roadways Revenue 2023: उत्तराखंड रोडवेज ने की 1 दिन में 3.20 करोड़ रूपए की कमाई
उत्तराखण्ड में चल रही चारधाम यात्रा और पीक पर चल रहे पर्यटन सीजन के कारणों आवाजाही के लिए वाहनों की मारामारी हो रही है। एक ओर जहां यात्रियों को वाहनों की समस्या से जूझना पड़ रहा है वहीं यह सीजन उत्तराखण्ड परिवहन निगम के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है। बसों के पैक होने के कारण उत्तराखण्ड परिवहन निगम की आय में जमकर इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते पांच जून को ही उत्तराखंड परिवहन निगम ने एक दिन में सर्वाधिक आय कमाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह हाल तब है जबकि रोडवेज बसों की संख्या यात्रियों की संख्या के हिसाब से काफी कम है, अगर बसों की संख्या बढ़ाई जाती है तो इसी माह रोडवेज 6-7 करोड़ रूपए प्रतिदिन की आय के आंकड़े को भी आसानी से पार कर सकती हैं। (Uttarakhand Roadways Revenue 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, 300 रूपए कम किया वाल्वो बसों का किराया
इस संबंध में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने बताया कि पर्यटक सीजन और चारधाम यात्रा के कारण इन दिनों उत्तराखण्ड रोडवेज की लगभग सभी बसें पूरी तरह पैक चल रही है। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कई रूटों पर अतिरिक्त बसें भी लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ निगम के कार्मिकों की कार्य-कुशलता और अथक परिश्रम के कारण संभव हुआ है। बता दें कि पांच जून यानी सोमवार को परिवहन निगम ने एक दिन में 3.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह परिवहन निगम की बसों से होने वाली अब तक की एक दिन की सर्वाधिक आय है। इससे पहले बीते वर्ष दीपावली पर भाई-दूज के अगले दिन उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने सर्वाधिक 2.87 करोड़ रुपये की आय का कीर्तिमान बनाया था। जिसे बीते पांच जून को उत्तराखंड परिवहन निगम ने बिना किसी त्यौहारी सीजन के ही ध्वस्त कर नया रिकार्ड बनाया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
