Uttarakhand Roadways News Today: अब रोडवेज अनुबंधित ढाबे नहीं लूट सकेंगे यात्रियों को
उत्तराखंड रोडवेज की गाड़ियों में सफर के दौरान चालक अनुबंधित ढाबों पर यात्रियों को खाने के लिए रोक देते हैं जहां पर धाबे वाले मनमाने रेट से यात्रियों को अच्छा खासा लूट लेते हैं। लेकिन अब ढाबे वाले मनमानी वसूली नहीं कर सकेंगे जी हां उत्तराखंड परिवहन निगम इसके लिए एक नया प्लान लेकर आया है जिसके अंतर्गत यात्रियों को खाने पीने की चीजें उनकी सीट पर ही उपलब्ध हो जाएंगी। जिसका स्पष्टीकरण उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने दिया है उन्होंने कहा कि अब ढाबा संचालक अपनी मनमानी नहीं चला पाएंगे।(Uttarakhand Roadways News Today) यह भी पढ़िए:उत्तराखंड रोडवेज बस का चंडीगढ़ में कट गया 25 हजार रुपए का चालान, अधिकारियों में हड़कंप
उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने कहा है अब ढाबा संचालक यात्रियों को नहीं लूट सकेंगे, उन्होंने बताया कि ढाबों का लंबे समय से टेंडर नहीं हो पाया था। उसी टेंडर को अब खोल दिया गया है। जिसके लिए परिवहन विभाग की दो टीमें हल्द्वानी रूट और दिल्ली रूट में चेकिंग कर रही है इतना ही नहीं पुराने ढाबों का विश्लेषण भी करते हुए उसकी रिपोर्ट भी तैयार कर रही है।
आपको बता दें कि प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने बताया कि उन्हें लगातार अनुबंधित ढाबों पर मनमानी वसूली की शिकायतें आती हैं जहां पर ओवररेटिंग की जाती है। इस पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने एक प्लान तैयार किया है। नए प्लान के तहत बस की सभी सीटों पर एक होलोग्राम लगा होगा, उसके जरिए यात्री सीट पर बैठे हुए ही ऑर्डर कर सकता है। सबसे बढ़िया बात ये है कि वो सामान यात्री को सीट पर बैठे हुए मिलेगा और वो वह भी सिर्फ प्रिंट रेट पर। जिसके बाद ओवर रेटिंग पर सीधे-सीधे लगाम लगेगी।