Rudraprayag accident news : 300 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, पिता पुत्र की चली गई जिंदगी, परिजनो को लगा सदमा.. Rudraprayag accident news : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते आए दिन किसी न किसी की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है। इतना ही नहीं बल्कि इन हादसो पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां पर वाहन को मोड़ने के दौरान दर्दनाक हादसा घटित हुआ है जिसमे पिता पुत्र ने दम तोड़ दिया । इस घटना के बाद से मृतको के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े : Rudraprayag accident news live: रूद्रप्रयाग स्कूटी गिरी खाई में, 3 युवकों की चली गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के घेंघड़ गांव के निवासी 45 वर्षीय राम सिंह बिष्ट पुत्र शेर सिंह व उनके बेटे 16 वर्षीय अमन बिष्ट बीते बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे अपने ईको वाहन संख्या UK 13 TA 1549 में सवार होकर सौराखाल से घेंघड़खाल की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनका वाहन घेंघड गांव से कुछ दूरी पर पहुँचा तो वाहन को मोड़ने के दौरान भयावह हादसा घटित हो गया जिसके कारण वाहन 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमे पिता पुत्र की मौके पर ही जिंदगी चली गई जबकि वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीय हर्ष लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को खाई से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया है जहां पर उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।