Rudraprayag scooty accident today: गहरी खाई में समाई अनियंत्रित स्कूटी, हादसे मे चली गई तीन युवकों की जिंदगी…. Rudraprayag scooty accident today: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पर स्कूटी सवार तीन युवकों की खाई में गिरने से जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। हादसा देर रात का बताया जा रहा है। गौर हो की पहाड़ी इलाकों में रात के समय सफर करना बेहद खतरनाक साबित होता है क्योंकि अक्सर यहां पर सड़क के तीखे मोड़ रात के समय चालक को दिखाई नहीं देते हैं जिसके कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। हालांकि हादसा किस वजह से हुआ है इसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े : Uttarakhand news: हल्द्वानी सड़क हादसे में गई बागेश्वर के एक फौजी समेत दो युवकों की जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के गुनियाल पोखरी के निवासी 27 वर्षीय अंकित पुत्र प्रताप लाल बीते शुक्रवार की रात करीब 11:15 बजे स्कूटी संख्या UK13B2344 मे अन्य साथियों के साथ सवार होकर घर की ओर निकल रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनकी स्कूटी कुंडा दानकोट के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे के दौरान स्कूटी मे सवार अंकित समेत 23 वर्षीय टीटू पुत्र राकेश लाल निवासी कुंडा दानकोट, 27 वर्षीय संदीप निवासी बरसील की जिंदगी चली गई । तभी आसपास के लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन की टीम को दी गई। जिन्होंने देर रात आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम के साथ खाई मे उतर कर रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं तीनों युवकों के शव खाई से निकालकर सड़क पर लाए गए । इसके बाद 108 एंबुलेंस के जरिए तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए। इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। हादसे की खबर सुनते ही उनके परिजन सदमे मे है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।