Sangeeta Kirola International Championship: गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड, बेटी संगीता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 1500 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक..
राज्य की होनहार बेटियां आज अपनी काबिलियत के दम पर चहुंओर छाई हुई है। देवभूमि की इन बहादुर एवं होनहार बेटियों ने न केवल ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल किए है बल्कि हर क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों को भी चित होने पर मजबूर किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर न केवल देवभूमि उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है बल्कि समूचे देश का मान भी बढ़ाया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले की रहने वाली संगीता किरौला की, जिसने 5वीं इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। संगीता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Sangeeta Kirola International Championship)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बनबसा के तीन भाई बहनो ने राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग में जीता स्वर्ण पदक, प्रदेश का बड़ा मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के मल्ली किरौली निवासी संगीता किरौला न केवल ताइक्वांडो की बेहतरीन खिलाड़ी हैं बल्कि एक अव्वल दर्जे की एथलीट भी है। संगीता ने बीते दिनों नेपाल में आयोजित हुई 5वीं इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि इस दौड़ में संगीता के अतिरिक्त सात अन्य धाविकाओं ने हिस्सा लिया था लेकिन संगीता ने सभी को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सबसे खास बात तो यह है कि संगीता, लंबी दौड़ व ताइक्वांडो में अब तक 50 से ज्यादा पदक जीत चुकी है। उनके पिता हरीश सिंह किरौला जहां वन विभाग से सेवानिवृत्त हैं वहीं मां हंसी देवी एक कुशल गृहणी हैं। बताते चलें कि नेपाल में अपनी जीत से देश-प्रदेश का नाम रोशन करने वाली संगीता वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स ऑफ कॉमर्स कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है।
(Sangeeta Kirola International Championship)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड: राजस्थान में दिखी पहाड़ी संस्कृति की झलक, बेटियों ने जीता स्वर्ण पदक