राज्य के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली वृद्ध दादी ने पेश की मिशाल, प्रधानमंत्री केयर फंड में दान दी (donate money) अपनी सारी जमा-पूंजी..
कोरोना महामारी रूपी इस मुश्किल दौर में हर कोई अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि वह देश के काम आ पाएं। कोई प्रधानमंत्री राहत कोष में धनराशि देकर देश के प्रति अपना फर्ज निभा रहा है तो कोई गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद कर मानवता की सेवा कर रहा हैं। देवभूमि उत्तराखण्ड में भी ऐसे दानदाताओं की कोई कमी नहीं है जिन्होंने मुश्किल की इस घड़ी में प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी गाढ़ी कमाई दान दी है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही वृद्ध महिला से रूबरू करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सारी जमा-पूंजी प्रधानमंत्री केयर फंड में दान (donate money) कर दी है। जी हां हम बात कर रहे राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की रहने वाली 70 वर्षीय महिला सरू देवी की, जिन्होंने बीते बुधवार को बैंक पहुंचकर पाई-पाई जोड़कर कमाए 40 हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा दिए हैं। स्थानीय लोगों ने वृद्ध महिला सरू देवी के द्वारा किए गए इस अभूतपूर्व कार्य की जमकर प्रशंसा की है।
सरकार से मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन के अलावा गाय-बकरी पालकर अपना जीवन-यापन करती है सरू देवी:–
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के वड्डा क्षेत्र के निकटवर्ती लेलू गांव की रहने वाली 70 वर्षीय सरू देवी ने अपने सारी जमा-पूंजी 40 हजार रुपए प्रधानमंत्री केयर फंड में दान (donate money) कर दी है। उन्होंने यह धनराशि बीते बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की वड्डा शाखा से प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजी। बता दें कि ये रकम सरू देवी ने वृद्धावस्था पेंशन की पाई-पाई जोड़कर जमा की थी। वृद्धावस्था पेंशन के अलावा सरू देवी गाय, बकरी आदि पालकर अपना जीवन-यापन करती है। 70 वर्ष की उम्र में भी सरू देवी की इस आत्मनिर्भरता की जहां स्थानीय लोग प्रशंसा करते नहीं थकते है वहीं उनके इस अभूतपूर्व कार्य को भी क्षेत्रवासियों द्वारा काफी सराहा गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सरू देवी का यह कदम देश-प्रदेश के अन्य लोगों को भी प्रधानमंत्री केयर फंड में धनराशि दान करने के लिए प्रेरित करेगा। सरू देवी का कहना है कि उनका जीवन तो जैसे-तैसे कट ही जाएगा परन्तु इस समय इस धनराशि की देश को ज्यादा जरूरत है। वो कहती हैं कि ये उनका सौभाग्य है कि वो देश के किसी काम आ सकी।