Uttarakhand Scooty Accident: ट्यूशन से घर लौट रहे 12वीं के छात्र को टैंपो ने मारी टक्कर, घायल छात्र ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाएं (Uttarakhand Scooty Accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से आ रही है जहां ट्युशन से पढ़कर घर लौट रहे स्कूटी सवार छात्र को एक टैम्पो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र स्कूटी के साथ सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी टैंपो चालक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल छात्र की मौत की खबर से जहां आरोपी चालक मौके से रफूचक्कर हो गया वहीं मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक छात्र घर का इकलौता बेटा था और वर्तमान में इंटर में पढ़ता था। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सड़क हादसे में छात्रसंघ के पूर्व सचिव की मौत, लॉकडाउन में की थी गरीबों की मदद
जवान बेटे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम, परिवार का इकलौता पुत्र था मृतक..
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील के जज फार्म आईटीआई रोड निवासी अनुपम गुप्ता एक पत्रकार हैं। वह एक साध्य दैनिक समाचार पत्र का संचालन करते हैं। बताया गया है कि उनका इकलौता पुत्र भावेश डीएवी इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ता था। बुधवार शाम को वह रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने गया था। ट्यूशन से लौटते समय उसकी स्कूटी जैसे ही रामजी विहार देवलचौड़ रोड पर पहुंची तो सामने से आ रहे एक टैंपो चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे भावेश स्कूटी से छिटककर सड़क पर गिर गया, हेलमेट ना पहने होने की वजह से उसके सिर पर गम्भीर चोट लग गई। हादसे के बाद आरोपी टैंपो चालक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में इकलौते पुत्र की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। भावेश की छोटी बहन सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज के कर्मचारियों को जल्द मिलेगा वेतन, सरकार जारी करेगी 15 करोड़ रुपए