पहाड़ में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, स्कूटी के गहरी खाई में गिरने से (Uttarakhand scooty accident) देवरानी-जेठानी की मौके पर ही मौत, उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं दोनों के पति..
राज्य के नैनीताल जिले से एक बहुत बुरी खबर आ रही है जहां बीते रविवार शाम हुई सड़क दुर्घटना ने देवरानी-जेठानी को काल का ग्रास बना दिया। बताया गया है कि हादसा उस समय हुआ जब दोनों महिलाएं स्कूटी में बैठकर दूध लेने जा रही थी, तभी अचानक एक संकरे स्थान पर उनकी स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी (Uttarakhand scooty accident), जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल में पहुंची पुलिस विभाग की टीम के काफी खोजबीन करने पर दोनों महिलाओं के शव नदी में मिलें, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतक महिलाओं के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। बता दें कि दोनों के पति उत्तराखण्ड पुलिस में तैनात हैं। बड़ा भाई अल्मोड़ा पुलिस में पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा है, जबकि छोटा भाई हरिद्वार में पुलिस कांस्टेबल है। हादसे के बाद से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड :घर के आगे कपड़े धोती किशोरी को जंगल में घसीट ले गया तेंदुआ बाद में मिली मृत
माताओं की मौत की खबर से बेखबर है मासूम बच्चे, जेठानी की बेटी केवल आठ माह की तो देवरानी ने दो माह पहले दिया था बेटे को जन्म:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल मार्ग पर स्थित अमृतपुर के डहरा गांव निवासी नवीन जोशी और उनके छोटे भाई सुरेश जोशी उत्तराखण्ड पुलिस में तैनात हैं। बताया गया है कि नवीन की पत्नी नेहा और सुरेश की पत्नी मीना गांव में ही रहती है। बीते रविवार शाम को वो दोनों जब दूध लेने के लिए जा रही थी तो किसी संकरे स्थान पर अचानक उनकी स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी (Uttarakhand scooty accident), जिससे नेहा और मीना ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। दोनों की मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं उनके मासूम बच्चे इस हादसे से अनजान हैं। नेहा की बेटी आठ महीने की है जबकि उसकी देवरानी मीना ने दो महीने पहले ही एक बेटे को जन्म दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड युवाओं के लिए पहाड़ जाना सपना बन चुका था लेकिन सोनू सूद ने फरिश्ता बनकर पहुंचाया घर