World Deaf Shooting Championship: शौर्य सैनी ने जर्मनी में आयोजित हुई वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल, बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान…..
World Deaf Shooting Championship: उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तो उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा ही रहे है लेकिन इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर आयोजित हुई डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इसी बीच जर्मनी में आयोजित हुई डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के शौर्य सैनी ने गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल कर पूरे देश का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी के सूर्याक्ष रावत ने इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हासिल किया रजत पदक
Shaurya Saini roorkee haridwar बता दें हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के केएलडीएवी मैदान के समीप निवासी शौर्य सैनी ने जर्मनी में आयोजित हुई वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर रेंज में स्वर्ण पदक हासिल कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है इसके साथ ही शौर्य ने 10 मी एयर राइफल में सिल्वर मेडल हासिल कर पूरे प्रदेश का मान वैश्विक स्तर पर बढ़ाया है। एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉक्टर विजय धस्माना ने शौर्य की सफलता को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है और कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण उत्कृष्ट की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ओलंपिक खेलों में भी गोल्ड जीतने का सपना संजोए शौर्य को विश्वविद्यालय द्वारा चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। शौर्य की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र मे खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी के शशांक जोशी ने यूरोप में आयोजित वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता पदक