Shivraj singh Pachchai Topper NDA exam : सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र शिवराज सिंह पछाई ने यूपीएससी की एनडीए परीक्षा में किया टॉप, शिक्षको समेत बढ़ाया परिजनों का मान…
Shivraj singh Pachchai topper NDA exam : उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा रहे है इसके साथ ही अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले के शिवराज सिंह पछाई से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने यूपीएससी की एनडीए परीक्षा में टॉप किया है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के शिवराज ने एनडीए परीक्षा में देशभर में किया टॉप बढ़ाया प्रदेश का मान
shivraj Pachchai munsiyari Pithoragarh बता दें पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र के निवासी व नैनीताल जिले के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र शिवराज सिंह पछाई ने नेशनल डिफेंस अकादमी ( UPSC NDA 1) की परीक्षा में टॉप किया है। जो सैनिक स्कूल घोड़ाखाल समेत उनके परिजनों के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल इस परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल को हुआ था जिसमें यूपीएससी ने परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिनका एडमिशन अब आर्मी नेवी और एयर फोर्स शाखा के 151 वें एवं एनए के 113 वें कोर्स के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के दिव्यम एनडीए में चयनित, बढ़ाया प्रदेश का मान, आप भी दीजिए बधाई
shivraj Pachchai sainik school Ghorakhal बताते चले शिवराज इस समय सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल के छात्र हैं जो पढाई मे पहले से होनहार और मेहनती छात्र रहे है। टॉपर शिवराज सिंह के पिता भगत सिंह पछाई सरकारी अध्यापक हैं जबकि शिवराज की माता गृहणी है। शिवराज की इस विशेष उपलब्धि पर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने बताया कि शिवराज विद्यालय का कप्तान होने के साथ ही एक अच्छा खिलाड़ी और अच्छा वक्ता भी है। शिवराज की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।