Dehradun Shooting Championship: 20वीं शूटिंग राज्य प्रतिस्पर्धा में बच्चों समेत मां ने भी जीते पदक बढ़ाया प्रदेश का मान
बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं फिर चाहे वो जंग का मैदान हो या खेल का मैदान। उत्तराखंड की बेटियों ने अपने हुनर से प्रदेश का नाम दुनिया भर में रोशन किया है. ऐसी ही है उत्तराखंड की एक और बेटी जो शूटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है जिसका नाम है प्रगति डांगी। जी हां बता दें कि प्रगति डांगी ने 20वीं राज्य शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक और रजत पदक जीतकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ये प्रतियोगिता देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग रेंज में हुई। डीपीएस की छात्रा प्रगति डांगी ने शानदार प्रदर्शन कर तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रगति ने देश के कई जगहों पर आयोजित प्रतियोगिता में कई मेडल जीते हैं।इतना ही नहीं प्रगति के साथ उनका भाई और मां भी शूटिंग में महारत हासिल किए हैं।(Dehradun Shooting Championship)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: बीए प्रथम वर्ष के छात्र नरेश चंद्र भट्ट ने जीते dream11 से 18 लाख रुपये
प्राप्त जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा की छात्रा प्रगति डांगी रुद्रपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता भरत सिंह डांगी सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता है। प्रगति डांगी के साथ ही उनकी मां ईशू डांगी और भाई धैर्य डांगी ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया। मां ईशू डांगी ने भी तीन सिल्वर मेडल जीते हैं। भाई धैर्य डांगी सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके हैं। प्रदेश का नाम रोशन करने वाले तीनों प्रतिभागियों को देवभूमी दर्शन की समस्त टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।(Dehradun Shooting Championship )
यह भी पढ़िए: अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में निकली भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन