Uttarakhand online challan: ऑनलाइन हुई चालान सहित परिवहन विभाग की छह सेवाएं, मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ….
राज्य में चालान सहित परिवहन विभाग की छह सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं। वही इसके साथ ही परिवहन निगम के तीन मोबाइल एप भी लॉन्च किए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी द्वारा इन एपो का शुभारंभ किया गया। बता दे कि परिवहन निगम की शुरू की गई ऑनलाइन सेवाएं कुछ इस प्रकार से हैं।
●ऑनलाइन टैक्स भुगतान :स्टेज कैरिज वाहनों के टैक्स जहां पहले कार्यालय में जमा किए जाते थे वही अब परिवहन वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकते है।
●चालान प्रशमन शुल्क : अभी तक चालान की फीस ऑफिसो में जमा की जाती थी लेकिन अब परिवहन विभाग की ई-चालान वेबसाइट के माध्यम से चालान ऑनलाइन जमा करा सकते है।
(Uttarakhand online challan)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज हमसफ़र एप से रखेगा अपने ड्राइवरों पर नजर, झपकी आने पर बजेगा अलार्म
●अस्थायी परमिट ऑनलाइन : परिवहन विभाग के अस्थायी परमिट लेने के लिए अभी तक आरटीओ ऑफिस जाना पड़ता था लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन व शुल्क भुगतान कर सकते है। वही स्क्रूटनी, अनुमोदन व परमिट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
ऑनलाइन कांट्रेक्ट कैरिज परमिट : संभागीय परिवहन प्राधिकरण की ओर से अब कांट्रेक्ट कैरिज परमिट का भी आवेदन ऑनलाइन कर सकते है तथा शुल्क भी ऑनलाइन जमा करा सकते है। परमिट भी ऑनलाइन ही मिलेंगे।
वाहनों का पंजीकरण : अभी तक निजी वाहनों का पंजीकरण डीलर प्वाइंट पर डाटा एंट्री, डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद ऑनलाइन फीस व टैक्स जमा होते थे। ऑनलाइन प्रक्रिया होने से दफ्तरों में कागजों के ढेर से भी आजादी मिलेगी।
ट्रेड सर्टिफिकेट : व्यवसाय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी अब ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह पूरी प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन जारी हो जाएगा।
(Uttarakhand online challan)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज की पहाड़ और मैदान वालों को बड़ी सौगात, प्रबंधन ने किया टेंडर जारी