Uttarakhand smart meter Bill : स्मार्ट मीटर को लेकर बिजली विभाग ने बदली योजना, मौजूद व्यवस्था की तरह ही आएगा बिल, फिलहाल नहीं होगा कोई झंझट….
Uttarakhand smart meter Bill उत्तराखंड में बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर को लेकर अपनी योजना में बदलाव किया है जिसके चलते अब स्मार्ट मीटर के द्वारा बिलिंग प्रक्रिया पहले की तरह ही चलेगी जिसमे बिजली कर्मी उपभोक्ताओं के घरों मे जाकर उन्हे बिल पकडाकर जाएंगे। दरअसल इसमे पहले मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज कर यानी प्रीपेड मोड में सप्लाई देने की योजना थी लेकिन उपभोक्ताओं में असमंजस को देखते हुए निगम ने इस नीति मे बदलाव किया है । जिसके तहत अब उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की झंझट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़िए:Champawat job scam fraud: चम्पावत युवक को विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख की ठगी
Uttarakhand electricity prepaid meter बता दें केंद्र सरकार की योजना के तहत पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिसके चलते उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के साथ मीटरो को लगाने का अनुबंध हुआ है वहीं तराई भाबर मे नगर और ग्रामीण इलाकों में मीटरो को बदला जाना है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में सिर्फ नगर मुख्यालय में ही स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। दरअसल इसमें पहले मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज कर यानी प्रीपेड मोड में सप्लाई देने की व्यवस्था थी लेकिन उपभोक्ताओं में असमंजस को देखते हुए निगमों ने इस नीति में बदलाव किया है ऐसे में स्मार्ट मीटर तो लगाया जाएगा मगर बिल फिलहाल मौजूदा व्यवस्था की तरह ही आएगा जिसके लिए कर्मी घर पर बिल देकर जाएगा और उपभोक्ताओं का उसका भुगतान करना होगा। हालांकि नई प्रणाली लोगों के समझ में आने के बाद प्रीपेड फीचर सक्रिय कर दिया जाएगा। बताते चले कुमाऊं में 6.55 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें कंपनी ने 2.50 लाख से अधिक घरों का सर्वे पूरा कर लिया है वहीं नैनीताल जिले में 1.82 लाख नए मीटर लगाए जाने हैं जिसमें 70 हजार से अधिक घरों में सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है । बताते चलें स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर अनुबंध कंपनी के कर्मचारियों की ओर से लोगों पर दबाव बनाने को लेकर पहले शिकायतें आई थी इसके बाद ऊर्जा निगम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि लोगों पर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाया जाए हालांकि चरणबद्ध तरीकों से घरों में मीटर बदलने का काम होता रहेगा। यदि कोई व्यक्ति पहले नया मीटर लगवाना चाहता है तो उसे निगम से संपर्क करना होगा। आपको जानकारी देते चलें स्मार्ट मीटर को शुरुआत में पोस्टपेड व्यवस्था में संचालित करने पर भी लोगों को ऐप से बिजली खपत पर नजर रखने की सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें अपने द्वारा की गई बिजली की खपत का आसानी से पता चल सकेगा।