Champawat job scam fraud: बनबसा के युवक के साथ 22 लाख रुपये की धोकाधड़ी, विदेश मे नौकरी दिलाने का दिया गया झांसा…….
Champawat job scam fraud: उत्तराखंड समेत देश भर में साइबर ठगों ने ठगी का कुछ इस तरह का विस्तृत जाल बिछाया है जिससे लोगों का बचना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल प्रदेश में रोजाना साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिस पर पुलिस प्रशासन लोगों को लगातार जागरुक कर रही है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर , विदेश मे नौकरी,अधिक मुनाफे के लालच में अपनी मेहनत की कमाई भी दांव पर लगा रहे है । ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर युवक के साथ विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। जिसकी शिकायत पीड़ित युवक ने पुलिस प्रशासन को की है।
banbasa Champawat job News Today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र के भजनपुर के निवासी सौरभ चंद को बीते 8 अक्टूबर 2024 में naukri.com की तरफ से फोन आया था जिसमें उन्हें विदेश में नौकरी करने का अवसर दिए जाने की बात कही गई। इतना ही नहीं बल्कि फोन करने वाले ने अपना नाम मोहित सक्सेना बताया। जिस पर सौरभ को विश्वास हो गया और इस तरह से मोहित ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद मोहित सक्सेना ने सौरभ को कहा कि उन्हें विदेश मे नौकरी करने के लिए पहले 22.51 लाख रुपए जमा करने होंगे। जिसके बाद सौरभ ने ऑनलाइन माध्यम से कुल 22.51 लाख रुपये मोहित के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद सौरभ ने मोहित को दोबारा फोन किया तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। जिसकी शिकायत सौरभ ने थाने में जाकर पुलिस प्रशासन को दी। जिस पर पुलिस ने सौरभ की तहरीर के आधार पर मोहित सक्सेना के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- Arushi nishank film Fraud: उत्तराखंड पूर्व CM की बेटी आरुषि के साथ 4 करोड़ की ठगी