बुझ गया घर का इकलौता चिराग, दीपक सिंह डसीला (Deepak Singh Dasila) की पिछले साल ही हुई थी शादी,खबर से परिजनों में मचा कोहराम
उत्तराखण्ड के लिए फिर एक दुखद खबर जम्मू कश्मीर से आ रही है जहाँ तैनात 6 कुमाऊं रेजिमेंट के जवान की शहादत की खबर आ रही है। फिलहाल इस बात का स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है की जवान दीपक सिंह डसीला (Deepak Singh Dasila) शहीद हुए हैं या अन्य वजह से निधन हुआ है। कुछ सूत्रों से यह खबर है की जवान की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। खबर परिजनों को लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। बता दे की दीपक डसीला पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के रुगड़ी गांव के रहने वाले थे। बताते चलें की पिछले वर्ष ही उनकी शादी भी हुई थी। खबर से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से पहाड़ सवारी लाया चालक ही निकला कोरोना संक्रमित, जिला प्रशासन महकमे में
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक सिंह डसीला 6 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे और वर्तमान में उनकी तैनाती राष्ट्रीय राइफल्स जम्मू कश्मीर में थी। अभी यह भी खबर मिल रही है की गुरुवार को जवान को हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। जवान की मां और पत्नी बेसुध पड़ी हैं। आस पड़ोस के लोगों ने घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही अब जवान का पार्थिव शरीर शुक्र वार को घर पहुंचने की उम्मीद है। बता दें की जवान अपने घर का इकलौता पुत्र था, और एक वर्ष पूर्व ही उनका विवाह हुआ था।
यह भी पढ़े : पहाड़ वापसी करने वाले प्रवासियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत मिलेगा काम