उत्तराखंड में धूम मचाने वाले गीत मेरो लंहगा का नया विडियो रिलीज होते ही हुआ हिट

इन दिनों शादी-ब्याह जैसे खुशी के अवसरों पर अपनी एक अलग पहचान रखने वाले युवा गायक इंदर आर्य और गायिका ज्योति आर्य का सुप्रसिद्ध कुमाऊंनी गीत ‘मेरो लहंगा 2’ (Mero Lehenga Song) लोगों के दिलों-दिमाग में छा चुका है। यह कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा कि खुशी के इन पलों में यह डीजे गीत ना सुनाई दे तो शादी-ब्याह की चमक फीकी पड़ जाती है। महिला संगीत के अवसरों पर महिलाएं भी इस गीत की धुनों पर जमकर झूमते हुए नजर आती है। राज्य के पहाड़ी युवाओं द्वारा जहां छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े बुजुर्गों के इस गीत पर नृत्य के नए-नए वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर अपलोड होते रहते हैं वहीं इस गीत का नया आफिशियल वीडियो भी अब रिलीज हो गया है। इस वीडियो को अजय भारती के दिशा-निर्देशन में शूट किया गया है। रवि शाह ने जहां ड्रोन के माध्यम से शानदार दृश्यों को वीडियो में समाहित किया है वहीं रवि बर्थवाल की शानदार एडिटिंग वीडियो को और भी अधिक लोकप्रिय बना देती है।
यह भी पढ़ें- पहाड़ की वादियों के बीच अनिशा रांगड़ और केशर पंवार की जोड़ी लाई है बेहद खूबसूरत गीत, जो दिल छू जाए
वीडियो में अपने शानदार अभिनय से लोगों को रिझाने वाले नीरज डबराल ने देवभूमि दर्शन से हुई खास बातचीत में बताया कि सुप्रसिद्ध कुमाऊनी गीत ‘मेरो लहंगा 2’ का नया आफिशियल वीडियो रिलीज हो चुका है। वीडियो को देेेहरादून और मसूरी की हसीन वादियों में शूट किया गया है। उन्होंने कहा कि आशा के अनुरूप इस वीडियो को भी लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। ‘इंदर आर्य स्टार कुमाऊनी सिंगर’ यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस सुप्रसिद्ध गीत के नए वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इसे 40 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो में जहां पहाड़ों की खूबसूरत वादियां मन को मोह लेती है वहीं कलाकार नीरज डबराल एवं सीमा भारती की जोड़ी का शानदार अभिनय वीडियो की सुंदरता में चार-चांद लगा देता है। बता दें कि इस वीडियो में अभिनय करते हुए नजर आने वाले कलाकार नीरज डबराल अब तक कई कुमाऊंनी-गढ़वाली गीतों में भी अपने अभिनय की चमक बिखेर चुके हैं। उनकी अभिनय कला को लोगों द्वारा काफी सराहा भी गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड संगीत जगत में अपने दमदार अभिनय से छाए हुए है नीरज डबराल देखिए वीडियो
मायानगरी मुंबई में छाया उत्तराखण्ड का नन्हा कलाकार सोमांश डंगवाल (Somansh Dangwal), कलर्स टीवी पर प्रसारित...
गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, श्वेता का भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket team) में चयन, साऊथ...
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti bachao Beti Padhao) को बढ़ावा देने के लिए नैनीताल के जिलाधिकारी...
अब राज्य (Uttarakhand) के पहाड़ी इलाके भी नहीं रहे अपराधियों से महफूज, पिथौरागढ़ में स्कूल से घर...
गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड (Uttarakhand), अवनी दरियाल ने राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता (Cycling competition) में हासिल किया चौथा...
Uttarakhand: टिहरी (Tehri) जिले में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार (Car accident), दो लोगों...
चमोली आपदा (Chamoli DISASTER) ने छीन ली लापता ओमप्रकाश के हंसते-खेलते परिवार की खुशियां, ऋषिगंगा परियोजना...
आम जनता पर महंगाई की डबल मार, पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ बढ़ा रोडवेज बस (Uttarakhand Roadways) का...
Uttarakhand : एसएसबी की बीओपी निर्माण के लिए सरिया और सीमेंट लेकर जा रहा कैंटर दुर्घटनाग्रस्त...
Uttarakhand: महज रेफर सेंटर बने पहाड़ के अस्पताल, अल्मोड़ा (Almora) में बच्ची को जन्म देने के...
Comments