कुन्जापुरी(ऋषिकेश ) में उतराखण्ड स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन का पहला शैक्षणिक एवं साहसिक खेलकूद भ्रमण का हुआ भव्य आयोजन
दिनांक 4 नवम्बर 2018 को उतराखण्ड स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन का पहला शैक्षणिक एवं साहसिक खेलकूद भ्रमण का आयोजन सिद्धपीठ माँ देवी कुन्जापुरी (नरेंद्रनगर) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मै विशेष मंच उपस्थिति बनी बॉम्बे हाईकोर्ट की सम्मानित जज साहिबा श्रीमती अनुजा प्रभुदेसाई जिन्होंने बच्चो के द्वारा किये गये कार्यों को बहुत ही सराहनीय कार्य बताया व चैम्पियन बने बच्चो को ट्रॉफी से सम्मानित किया। साहसिक क्रीड़ा में 132 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को जानदार बना दिया।
बता दे की सबसे पहले सभी सदस्यो को ढालवाला के सुमनपार्क में प्रातः 8 बजे एकत्रित किया गया। जहाँ से 132 सदस्यों के साथ उतराखण्ड स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन ट्रस्ट का पहला शैक्षणिक एवं साहसिक खेलकूद भ्रमण “कुन्जापुरी” के लिए रवाना हुआ। कुन्जापुरी से 3 किमी. पहले सभी सदस्यों ने स्वच्छ भारत स्वच्छ कुन्जापुरी के अन्तर्गत सफ़ाई अभियान मै हिस्सा लिया तत्पश्चात कुन्जापुरी मन्दिर हेतू पैदल मार्च (ट्रैकिंग ) किया। पैदल यात्रा करते हुए , मन्दिर पहुंचने पर सबसे पहले सभी सदस्यो ने मिलकर मंदिर परिसर मै “गायत्री मंत्र व मूल मन्त्र” प्रार्थना की गई उसके बाद माॅ कुन्जापुरी माता के दर्शन किये गये। दर्शन उपरांत कुछ मनोरंजन व साहसिक क्रियाकलाप शुरू किये गये। कार्यक्रम में जहाँ साहसिक क्रियाकलाप, खेलकूद क्रियाकलाप का भव्य आयोजन किया गया वही खूबसूरत पेंटिंग प्रतियोगिता की भी झलक देखने को मिली। जिसमे मुख्य द्वार पर बनी “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पेंटिंग” जज साहिबा श्रीमती अनुजा प्रभुदेसाई को बहुत प्रभावी लगी और इसकी बहुत सराहना भी की। राजेश चन्द्र ( गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ) व टीम ने मिलके इसे बनाया था।
प्रतियोगिता में निम्न प्रतिभागीयों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें निम्नवत इस तरह से हैं:-
चेस प्रतियोगिता : शिवम मिश्रा, मेमोरी चैम्पियन- गौरव खडका,
बेस्ट सिंगर- माहीं चौधरी,
बेस्ट अनुशासित- आभा भट्ट,
बेस्ट लक्की ड्रा- परनीत कोर,
बेस्ट लाफटर- जितेन्द्र धवन,
बेस्ट स्पीकर- मनीषा,
बेस्ट शूटर- मयंक,
बेस्ट डिसेन्ट- सानिया बिष्ट,
बेस्ट स्टेयर प्राप्तकर्ता – अभिषेक,
बेस्ट आल राउंडर- शीतल शर्मा
यह भी पढ़े –बधाई :उत्तराखण्ड की बेटी का हुआ केबीसी में चयन,प्रदेश को किया गौरवान्वित
सभी विजेताओं को महाराष्ट्र हाईकोर्ट की सम्मानित जज साहिबा अनुजा प्रभुदेसाई द्वारा व मन्दिर समिति के मुख्य पुजारी द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया। उतराखण्ड स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन टीम की तरफ से श्री रोशन पन्त व श्रीमती पन्त को उनकी 10 अक्टूबर को शादी हुई की बधाई और शुभकामनाएँ दी व खैरी कलां से राजेंद्र सिह राणा व श्रीमती ज्योति राणा को उनकी नई कार आगमन पर बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। महाराष्ट्र हाईकोर्ट की जज साहिबा व मन्दिर के मुख्य पुजारी द्वारा गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के सम्मानित चित्रकार राजेश चन्द्र द्वारा मन्दिर के मुख्य द्वार पर बनाईं गई वाल पेन्टिंग का लोकार्पण किया व चित्रकार को आशीष दे कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी । जज साहिबा द्वारा उतराखण्ड स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन की इस मुहिम को बहुत सराहा गया तथा बच्चो को हमेशा ही ऐसे साहसिक कार्यों मै प्रतिभाग करने को कहा गया। जज साहिबा व मन्दिर पुजारी का धन्यवाद ज्ञापन उतराखण्ड स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा दिया गया।
यह भी पढ़े- उत्तराखण्ड की बेटी प्रियंका राणा बनी मिस इंडिया इस से पहले कर चुकी है कई ख़िताब अपने नाम
दिनेश पैन्यूली महासचिव उतराखण्ड स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन: ” मैं आप सभी बच्चो, शिक्षकों, सम्मानित जज साहिबा एवं मन्दिर समिति का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने इस शैक्षणिक एवं साहसिक खेलकूद भ्रमण को जानदार और शानदार सफल बनाने हेतू हमारी मुहिम को सफल बनाया”
कार्यक्रम जिम्मेदारी की कमान संभाली गयी:
टीम लीडर :राजेश चंद्र , अनिकेत प्रजापति , अभिषेक रांगड़ , रितू पुंडीर, मानसी पोखरेल , रोहित देशवाह, सानिया बिष्ट , आभा भट्ट , सागर कुमार , पार्थिक शर्मा
कार्यक्रम सुपरविजन किया गया :
आर सी भट्ट , डीपी पैन्यूली , एस एस थापा, आर पंत , ए राना ,जेके सैनी ,पूजा ,कविता ,श्रीमती पंत