uttarakhand SSB soldier: कोरोना संक्रमित एसएसबी जवान ने तोड़ा दम, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार..
राज्य में कोरोना वाइरस लगातार भयावह रूप धारण करता जा रहा है। बीते मंगलवार शाम तक राज्य में 6587 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से 3720 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि अभी तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें राज्य के पिथौरागढ़ जिले का एक एसएसबी जवान (uttarakhand SSB soldier) भी शामिल हैं। बताया गया है कि बीते 22 जुलाई से कोविड अस्पताल में भर्ती इस एसएसबी जवान को तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया था और हायर सेंटर ले जाते समय उसने रास्ते में ही अपना दम तोड दिया। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बीते मंगलवार को जवान का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ स्थानीय रामेश्वर घाट पर किया गया है। इस दौरान परिजनों समेत अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों ने सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों में घर आए गढ़वाल राइफल्स के जवान का आकस्मिक निधन, परिवार में कोहराम
हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने किया था हायर सेंटर रेफर, लेकिन रास्ते में ही जिंदगी की जंग हार गया देवभूमि का वीर सपूत:- प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी जिले के रहने वाले एसएसबी के एक जवान बीते दिनों जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड आए थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पिथौरागढ़ जिले डीडीहाट में थी। बताया गया है कि उक्त जवान का पहले ट्रूनेट टेस्ट किया गया जिसमें पोजिटिव पाए जाने पर उनका सेम्पल कोरोना जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए। रिपोर्ट पोजिटिव आने पर उन्हें बीते 22 जुलाई को जिला अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में रखा गया था। जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। बीते चार दिनों से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। हालत में सुधार न होती देख चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही उन्होंने घाट-पनार के पास दम तोड दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के जवान का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर