टिहरी जिले(Tehri Garhwal) की SSP तृप्ति भट्ट(Tripti Bhatt) ने थाने में ही आयोजित किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान , कहा महिला अपराध से संबंधित शिकायत तुरंत करे थाने में
टिहरी जिले(Tehri Garhwal) की नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट(Tripti Bhatt) जो की अपने प्रशासनिक कार्यों में विशेष कार्यों के लिए तो जानी ही जाती है, साथ ही उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों में भी वो बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी देती है। टिहरी गढ़वाल के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय में स्थित पुलिस थाने में आयोजित एक कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एसएसपी तृप्ति भट्ट ने जीजीआईसी थत्यूड़ की मेधावी छात्राओं को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। वो हमेसा से ही बेटियों के उत्थान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को प्रोत्साहन देती आई है। वो कहती है की देश में लोगों को बेटियों के प्रति नजरिया बदलना चाहिए , साथ ही एसएसपी ने कहा कि महिला अपराध, घरेलू हिंसा, सामाजिक कुरीतियों, दहेज जैसी घटनाओं की कभी भी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने आस पास होने वाले किसी भी छोटे अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़े –युवा रहे तैयार, उत्तराखण्ड पुलिस में जल्द होगी 1500 कांस्टेबल और 50 एसआई की भर्ती
एसएसपी तृप्ति भट्ट : ड्रग्स और अवैध शराब के खिलाफ भी चलाएंगे अभियान
टिहरी जिले की नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि युवा पीढ़ी नशाखोरी की गिरफ्त में आ रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए ड्रग, अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसी जाएगी। बताते चलें कि तृप्ति भट्ट को वर्ष 2019 के शुरुआती महीनों से अभी तक राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही तृप्ति को हाल ही में साल 2020 का स्कॉच अवार्ड प्रदान किया गया था। उन्हें यह अवार्ड कोरोना महामारी के दौरान एसडीआरएफ उत्तराखण्ड द्वारा किए गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए प्रदान किया गया था, जिसमें मानवता पूर्ण कार्यों के दौरान उसके कुशल नेतृत्व के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था, जिसके लिए उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित SDRF सेनानायक तृप्ति भट्ट को मिला स्कॉच अवार्ड, देश में दूसरा स्थान