Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड की स्वेता खंडूरी नजर आएंगी बॉलीवुड की इस कॉमेडी फिल्म के लीड रोल की भूमिका में


उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ फिल्म एवं टेलीविजन जगत को भी ऐसे क‌ई चमकते हुए सितारें दिए हैं। जिन्होंने विभिन्न फिल्मों तथा शो में लीड रोल की भूमिका अदा कर अपने भीतर छिपी हुई प्रतिभा को उजागर किया है। बात देवभूमि की बेटियों की करें तो राज्य की बेटियों ने फिल्म एवं टेलीविजन जगत में धूम मचाई हुई है। आज हम आपको देवभूमि की एक ऐसी ‌ही बेटी से रूबरू करा रहे हैं जो अगले महीने आने वाली बॉलीवुड की एक कॉमेडी फिल्म में लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगी। जी हां हम बात कर रहे हैं देहरादून की श्वेता खंडूरी की। श्वेता अगले महीने 15 मार्च को रिलीज होने वाली कामेडी फिल्म ‘शर्मा जी की लग गई’ में फिल्म स्टार गोविंदा के भांजे एवं प्रसिद्ध कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ लीड रोड की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी। वह अपनी इस फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर क्षेत्रवासियों खासकर की जौनसार बावर के लोगों में काफी उत्साह है।

फोटो सौजन्य : पत्रिका




मूल रूप से श्रीनगर के खंडाह बछेली की रहने वाली श्वेता खंडूरी के पिता गिरीश खंडूरी चकराता स्थित छावनी परिषद में अवर अभियंता हैं। जिसके कारण श्वेता भी चकराता में ही पली-बढ़ी है। अपनी प्रारंभिक शिक्षा चकराता से लेने के बाद श्वेता ने देहरादून से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। और फिर उसके बाद वह स्नातक करने के लिए पूना चले ग‌ई। श्वेता के पिता के अनुसार श्वेता को बचपन से ही मॉडलिंग बहुत पसंद हैं और पढ़ाई पूरी करने के बाद भी श्वेता ने मॉडलिंग को ही करियर के रूप में चुना। बता दें कि  मिस उत्तराखंड रह चुकी श्वेता पिछले कई वर्षों से फिल्मों में शानदार अभिनय करने के साथ-साथ टीवी सीरियल अल्लादीन सहित कई एलबमों में भी काम कर चुकी हैं ।अब तो वह कॉमेडी और सस्पेंस के साथ-साथ मनोरंजन से भरपूर फिल्म ‘शर्मा जी की लग गई’ में लीड रोल की भूमिका में नजर आने वाली है। 15 मार्च को रिलीज होने वाली यह कामेडी फिल्म रॉक माउंटेन प्रोडक्शन और जी म्यूजिक के बैनर तले बनी है। श्रेता के साथ-साथ इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे और बिजेंद्र काला ने भी शानदार अभिनय किया है। श्वेता के पिता को पूरी उम्मीद है कि मनोज शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म देवभूमि के लोगों के दिलों को भा जाएगी।




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!