Tanakpur Pithoragarh NH block : मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट हुआ सही साबित, में भारी बारिश के चलते टनकपुर पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर लोहाघाट के पास हुआ भूस्खलन, वाहनों की आवाजाही ठप…
Tanakpur Pithoragarh NH block: उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में लगातार भूस्खलन हो रहा है वहीं जगह-जगह पर मलवा सड़कों पर गिर रहा है जिससे कई सारे मार्ग अवरुद्ध होने की सूचनाएं सामने आ रही है। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले के लोहाघाट से सामने आ रही है जहां पर टनकपुर पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे मे लैंडस्लाइड होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। मार्ग को खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन बारिश और भूस्खलन के चलते मार्ग को खोलने में कई सारी बाधाएं उत्पन्न हो रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यात्री ध्यान दें, शुक्रवार को बंद रहेगा रूद्रपुर हल्द्वानी मार्ग, इस मार्ग का करें प्रयोग
Tanakpur Pithoragarh national highway बता दें मानसून अपने अंतिम चरण पर आ गया है लेकिन इसके साथ ही मानसून की विदाई से पहले मौसम विभाग ने राज्य में 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी थी। मौसम विभाग का यह अनुमान एक बार फिर से सही साबित हुआ है। दरअसल बीते बुधवार की शाम से कुमाऊं मंडल में जमकर हो रही भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में लोहाघाट और घाट के बीच गुरना संतोला बाराकोट के पास भारी मलवा आया है जिससे नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। फिलहाल प्रशासन और एनएच की टीम द्वारा मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन भारी बारिश के चलते सड़क खोलने में काफी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather rain update: भारी बारिश का अलर्ट जारी, 4 दिन जमकर बरसेंगे मेघ
tanakpur Pithoragarh road block बता दें कि भूस्खलन के चलते एनएच मार्ग बंद होने से दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई है बताया जा रहा है कि सुबह तड़के अचानक भारी भूस्खलन हुआ और यह भूस्खलन अब भी लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के कारण प्रशासन ने चंपावत जिले के सभी स्कूलों को आज बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बारिश के चलते कई जगहों पर आंतरिक और ग्रामीण मार्ग बंद होने की सूचनाएं भी सामने आ रही है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार और आगामी शुक्रवार को भी बारिश का अलर्ट जारी कर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।