Uttarakhand rain school closed: भारी बारिश का अलर्ट जारी, 5 जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल
By
Chamoli rain school closed: चमोली, बागेश्वर, चम्पावत, देहरादून एवं नैनीताल के जिलाधिकारियों ने जारी किए आदेश, गुरूवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया स्कूल बंद रखने का फैसला..
Chamoli rain school closed: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर स्कूलों के संबंध में सामने आ रही है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के आरेंज अलर्ट को देखते हुए कल यानी बृहस्पतिवार 12 सितंबर को चमोली जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। उधर दूसरी ओर नैनीताल जिले की जिलाधिकारी वंदना, बागेश्वर जिले के जिलाधिकारी आशीष भटगाई और चंपावत के अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा तथा देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी अपने अधिनस्थ नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, औरचम्पावत जिलों के सभी स्कूलों में गुरुवार 12 सितंबर को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां… चमोली, बागेश्वर, चम्पावत , देहरादून और नैनीताल जिलों यानी 5 जिलों में बृहस्पतिवार को कक्षा 12वीं तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather rain update: भारी बारिश का अलर्ट जारी, 4 दिन जमकर बरसेंगे मेघ
Chamoli rain school holiday today इस संबंध में जिलाधिकारियों द्वारा जारी आदेशों स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत , देहरादून एवं चमोली जनपदों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा एवं कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना को देखते हुए छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 12.09.2024 को सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा-1 से 12 तक एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित जाता है। जिलाधिकारियों ने सभी विद्यालयों से आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। आदेश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आपको बता दें उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 12 और 13 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश का आरेंज एवं यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand barish alert today: दो जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी