बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे हैं तरूण बिष्ट (Tarun Bisht), अब आईआईटी मुंबई और आस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के लिए हुआ चयन…
राज्य की होनहार प्रतिभाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य के होनहार युवाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने की खबरें हमारे सामने आती रहती है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन आईआईटी के साथ ही आस्ट्रेलिया की एक यूनिवर्सिटी के लिए हो गया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले तरुण बिष्ट की, कुमाऊं विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले डीएसबी परिसर नैनीताल में कंप्यूटर विज्ञान के छात्र रहे तरुण बिष्ट की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Tarun Bisht)यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गरुड़ के आकाश जोशी ने UPSC परीक्षा में पाई सफलता प्रदेश को किया गौरवान्वित
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले तरूण बिष्ट का चयन आईआईटी मुंबई तथा आस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के लिए चयन हुआ हैं। बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे तरूण ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पिथौरागढ़ से ही प्राप्त की है। पिथौरागढ़ से इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने डीएसबी परिसर नैनीताल से बीएससी व एमएससी की डिग्री हासिल की, इस दौरान एमएससी की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर उन्हें स्वर्ण पदक से भी नवाजा गया है। सबसे खास बात तो यह है कि मेधावी छात्र तरूण 2020 में यूजीसी नेट तथा 2021 में यूजीसी नेट जेआरएफ तथा गेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। तरूण की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके पिता कैलाश बिष्ट तथा माता रेखा बिष्ट बेहद खुश हैं वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(Tarun Bisht)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अर्पित ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 20वीं रैंक बनेंगे IAS