उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदलने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि दो चार दिन से पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी अच्छी धूप देखने को मिल रही है परन्तु साथ ही साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सीजन की तीसरी बर्फबारी भी हुई है। पहाड़ों में बीते दिनों हुई भारी बारिश बर्फबारी से नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। ऐसी ही एक खबर आज टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ पुरानी जोगत रोड ब्लॉक मुख्यालय के पास सड़क का लगभग 10 मीटर हिस्सा झील में समा गया है। जिससे जहां विकासखंड चिन्यालीसौड़ की आवासीय कालोनी, बिजलवाण मौहल्ला एवं ब्रिज को खतरा उत्पन्न हो गया है वहीं पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस मोटर मार्ग को आवाजाही के लिए बंद करवा दिया गया है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, हरिद्वार में अलर्ट जारी कई गांवों में बाढ़ का खतरा
बता दें कि वर्तमान में टिहरी झील का जलस्तर 828 मीटर पर पहुंच गया है। जो कि सरकार द्वारा निर्धारित झील की क्षमता से केवल दो मीटर नीचे हैं। वहीं दूसरी ओर टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार टिहरी झील से सटे प्रतापनगर, थौलधार, मदननेगी क्षेत्र में इन दिनों वायरल का प्रकोप देखा जा रहा है। वायरल और कोरोना वायरस का सिमटम एक होने के चलते भी क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिससे लोग काफी भयभीत नजर आ रहे हैं।
UTTARAKHAND NEWS, UTTARAKHAND HINDI NEWS (उत्तराखण्ड समाचार)
Devbhoomi Darshan site is an online news portal of Uttarakhand through which all the important events of Uttarakhand are exposed. The main objective of Devbhoomi Darshan is to highlight various problems & issues of Uttarakhand. spreading Government welfare schemes & government initiatives with people of Uttarakhand