Khatima Tiger Attack: बाइक पर सवार होकर खटीमा की ओर जा रहे दो पूर्व सैनिकों पर सूरज रेंज के पास बाघ ने किया हमला कर किया जख्मी
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जहां पर्वतीय क्षेत्रों से बाघ और गुलदार के हमले की खबर सुनने को मिलती है, वही मैदानी क्षेत्रों मे उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र से बाघ के हमले की खबर सामने आ रही है।जहां खटीमा के दूरस्थ गांव बग्गा 54 गांव से खटीमा की ओर आ रहे मोटर साइकिल सवार दो लोगो पर बाघ ने हमला कर दिया। बता दे कि बग्गा चौवन से खटीमा के बीच सुरई रेंज के बीच यह घटना हुई। बताते चलें कि घायलों को इलाज हेतु खटीमा के उप जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। (Khatima Tiger Attack)
यह भी पढिए:उत्तराखण्ड: भाखड़ा नहर से बरामद हुआ जवान भुवन भट्ट का पार्थिव शरीर, आज पहुंचेगा घर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ऊधमसिहनगर जिले के खटीमा क्षेत्र में स्थित दूरस्थ गांव बग्गा चौवन गांव निवासी पूर्व सैनिक उमेश सिंह उम्र 67 वर्ष एंव मदन सिंह उम्र 70 वर्ष बाइक मे सवार होकर बनबसा स्थित आर्मी कैंटीन जा रहे थे। तभी सुरई रेंज जंगल के कंपार्टमेंट नंबर 40 में सड़क किनारे झाड़ी में पहले से घात लगाकर बैठे बाघ ने चलती बाइक पर हमला बोल दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बता दे कि बाघ ने उमेश सिंह व मदन सिंह के पैर को पकड़ लिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे अन्य बाइक सवारों ने जब शोर मचाया तो बाघ जंगल की ओर भाग गया। बताते चले कि बाघ ने दोनों पूर्व सैनिकों के पैर को बुरी तरह जख्मी कर दिया ।
इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने दोनों घायलो को उप जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया। डॉ. का कहना है कि बाघ ने दोनों के दाहिने पैर पर गहरा जख्म किया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बग्गा चौवन गांव के पास बाघ होने की आशंका ग्रामीणों द्वारा जताई जा रही थी।वही अब दो लोगो पर बाघ के हमले से बग्गा चौवन गांव के ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है।गांव के सैकड़ों ग्रामीण, स्कूली बच्चे रोजाना जंगल के रास्ते ही खटीमा सहित अन्य स्थानों को जाते है।वही स्थानीय ग्रामीणों ने बाघ के हमले के बाद वन विभाग के अधिकारियों से इस इलाको में वन कर्मियों की गस्त बढ़ाने के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को वन्य जीवों से सुरक्षा किए जाने की मांग की है।
यह भी पढिए:गढ़वाल: दहेज के लिए गर्म तवे से जलाया सास और ननद हुए गिरफ्तार, हैवानियत की सारी हदें पार